Sunday, 29 March 2015

रामनवमी के अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी

पटना, 27 मार्च 2015:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने मर्यादा पुरूषोतम भगवान राम के जन्मोत्सव रामनवमी पर्व के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी।
मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि भगवान राम का जीवन पूरी मानव जाति के लिये प्रेरणा स्रेात है। उनका जीवन मानव प्रेम, सद्भाव-तपस्या एवं मर्यादा से परिपूर्ण था इसलिये उन्हें मर्यादा पुरूषोतम के रूप में जाना जाता है। मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिये। भगवान श्रीराम द्वारा स्थापित जीवन मूल्य आज भी प्रासंगिक है। भगवान श्रीराम के आदर्श, समर्पण एवं त्याग को अपनाकर राज्य और देश की प्रगति में पूरी निष्ठा के साथ सहभागी बनें।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि रामनवमी जैसे पर्व राष्ट्रीय एकता, अखण्डता तथा देश की सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करते हैं। उन्होंने राज्यवासियों से आह्वान किया है कि पावन पर्व रामनवमी को आपसी भाईचारा, पारस्परिक प्रेम, सौहार्द्र, सामाजिक सद्भाव के साथ मिल-जुलकर हर्षोल्लास के साथ मनायें।

No comments:

Post a Comment