Monday, 23 March 2015

अपराधी, शरारती एवं दबंग प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ी नजर रखी जाय:- मुख्यमंत्री

पटना, 23 मार्च 2015:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से आज उनके आवास पर राज्य के विभिन्न कोने से बड़ी संख्या में आये राजनीतिक, सामाजिक कार्यकर्ता, शुभचिंतक, पार्टी कार्यकर्ता एवं आम नागरिकों ने मुलाकात की तथा मुख्यमंत्री के तेजस्वी नेतृत्व में आस्था व्यक्त की और आशा व्यक्त किया कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य प्रगति की ऊॅचाई को छुयेगा और अपने गौरवमयी अतीत को प्राप्त करेगा।
मुख्यमंत्री ने बारी-बारी से तमाम लोगों से उनके समक्ष जाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उनकी समस्याओं के निदान के लिए वरीय अधिकारियों को निदेश दिया। मुख्यमंत्री को कई शिकायतकर्ताओं ने दबंग प्रवृति के लोगों द्वारा उनके जमीन का अतिक्रमण कर लिये जाने, रास्त को अवरूद्ध करने इत्यादि की भी शिकायत की। मुख्यमंत्री ने ऐस सभी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने का पुलिस अधिकारियों को निदेश दिया और कहा कि अपराधी, शरारती एवं दबंग प्रवृति के लोगों पर कड़ी नजर रखी जाये ताकि वे किसी गरीब एवं असहाय को प्रताडि़त न कर सके। मुख्यमंत्री को एक व्यक्ति ने बताया कि सड़क चैड़ीकरण किये जाने के क्रम में उनको दिया गया इंदिरा आवास टूट गया है और वे भवनहीन हो गये है। मुख्यमंत्री ने इस मामले की छानबीन कराकर समुचित कार्रवाई कराये जाने का निदेश दिया। मुख्यमंत्री से मुलाकात के क्रम में विभिन्न क्षेत्रों से कुछ युवकों के गुमशुदगी की सूचना भी दी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुमशुदगी के कारणों एवं संदिग्ध व्यक्ति की सूचना पुलिस को दी जाये। पुलिस ऐसे मामलों पर त्वरित कार्रवाई की गुमशुदा लोगों की तालाश करायी जा सके।
कुछ पैक्सों द्वारा धान अधिप्राप्ति में अनियमितता बरते जाने तथा जनवितरण प्रणाली की दुकानों से खाद्यान समय पर नहीं मिलने की भी शिकायत कुछ लोगों ने की। मुख्यमंत्री ने इन सभी प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से सुनने के लिए सचिव खाद्य उपभोक्ता संरक्षण श्री पंकज कुमार को निदेश दिया। मुलाकात के क्रम में कई लोगों ने अपनी पारिवारिक एवं सामाजिक कठिनाईयों से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका प्रयास है कि हर गाॅव टोले को पक्की सड़क से जोड़कर वहाॅ पर आवागमन की सुविधा बढ़ाई जाई। गाॅव में सभी तरह की आवश्यक सुविधायें सुलभ हो। इसके लिए भी सरकार प्रयत्नशील है। कई ग्रामवासियों ने कुछ नये सड़कों के निर्माण, ग्रामीण सड़कों के मरम्मति की आवश्यकता मुख्यमंत्री को बताई। मुख्यमंत्री ने ऐसे सभी मामलों पर विचार करने के लिए ग्रामीण कार्य मंत्री श्री श्रवण कुमार को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा। वेटेनरी डाॅक्टर, डेन्टल डाॅक्टरों ने भी अपनी नियुक्ति से संबंधित मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा और मुख्यमंत्री ने सभी मांगों पर गहराई से विचार करने के लिए उच्च अधिकारियों को निदेश दिया। सिंचाई से संबंधित कई मामले भी मुख्यमंत्री के समक्ष आये। ऐसे मामलों पर भी त्वरित कार्रवाई का निदेश मुख्यमंत्री ने दिया। राइस मिलर्स ऐसोसिएसन का शिष्टमंडल भी मुख्यमंत्री से मिला और अपनी समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
कतर से आये एक बिहारी एन0आर0आई0 श्री शकिल काकवी ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की, उन्हें प्रतीक चिन्ह् भेंटकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री डी0एस0 गंगवार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री चचंल कुमार, सचिव खाद्य उपभोक्ता श्री पंकज कुमार, जिला पदाधिकारी पटना श्री अभय कुमार सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र राणा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment