Wednesday, 25 March 2015

मुख्यमंत्री ने चैती छठ की शुभकामना प्रदेश एवं देशवासियों को दी

पटना, 24 मार्च 2015:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने चैती छठ के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक शुभकामनायें एवं बधाई दी। उन्होंने कहा कि छठ का त्योहार पवित्रता एवं महान आस्था का पर्व है। इस अवसर पर श्रद्धालू भगवान भाष्कर को अघ्र्य अर्पित करते हैं और समस्ता मानव जाति के कल्याण के लिये मंगल कामना करते हैं। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि छठ का यह त्योहार हम सबके जीवन में सुख, शान्ति एवं समृद्धि की नई किरण को लायेगा।
मुख्यमंत्री ने इस महान पर्व को शान्ति, सौहार्द्र के साथ मनाये जाने की अपील की है तथा छठव्रतियों को हरसंभव सहायता देने की भी अपील राज्यवासियों से की है ताकि छठव्रती इस आस्था के कठिन पर्व को पवित्रता के साथ सम्पन्न कर सकें।



No comments:

Post a Comment