Thursday, 19 March 2015

नेपाल स्थित खजुरा नाला के रिग्रडिंग एवं रिसेक्सनिंग कार्य मार्च 2016 तक पुरा होगी

पटना, 19 मार्च 2015:- जल संसाधन विभाग, पटना से प्राप्त सूचनानुसार, नेपाल स्थित खजुरा नाला के रिग्रडिंग एवं रिसेक्सनिंग कार्य के लिए 8 सौ करोड रूपये की प्राक्कलित राशि की प्रशासनिक एवं व्यय की स्वीकृति दी गई है।

पत्र में यह भी बताया गया है कि इस योजना के कार्याे को वित्तीय वर्ष 2014-15 में प्रारंभ कर 31 मार्च 2016 तक पूरा करने का निदेश मुख्य अभियंता, जल संसाधन विभाग, वाल्मीकिनगर को दी गई है।

ज्ञातव्य है कि इस कार्य हेतु निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, मुख्य पश्चिमी नहर प्रमंडल,वाल्मीकिनगर होंगे और राशि की निकासी कोषागार बेतिया/बगहा के माध्यम से की जायेगी। इसके नियंत्री पदाधिकारी, मुख्य अभियंता, जल संसाधन विभाग, वाल्मीकिनगर रहेंगे।

No comments:

Post a Comment