पटना, 04 मार्च 2014:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने सीतामढ़ी एवं मधुबनी जिला में जंगली हाथी के उत्पात से 6 लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त करते हुये घोषणा किया कि प्रत्येक मृतक के आश्रितों को वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा 2-2 लाख रूपया का मुआवजा दिया जायेगा तथा मुख्यमंत्री राहत कोष से 1-1 लाख रूपये की अतिरिक्त सहायता राशि दी जायेगी। गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों का इलाज सरकार द्वारा कराई जायेगी। प्राप्त सूचना के अनुसार जंगली हाथी के उप्तात से सीतामढ़ी जिला में 4 एवं मधुबनी जिला में 2 व्यक्ति की मृत्यु होने की सूचना है। इसके अलावा सीतामढ़ी में 3 एवं मधुबनी जिला में 1 कुल चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।
मुख्यमंत्री ने जिलापदाधिकारी सीतामढ़ी एवं मधुबनी को निदेश दिया है कि वे मृतकों के आश्रितों को अविलम्ब सहायता राशि का भुगतान कराये तथा घायलों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था करें। प्रधान सचिव पर्यावरण एवं वन विभाग तथा वन विभाग के अन्य वरीय अधिकारी के साथ जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण घटना क्षेत्र में कैम्प कर रहे है तथा सभी कार्रवाईयों में समन्वय स्थापित कर रहे है।
मुख्यमंत्री ने जिलापदाधिकारी सीतामढ़ी एवं मधुबनी को निदेश दिया है कि वे मृतकों के आश्रितों को अविलम्ब सहायता राशि का भुगतान कराये तथा घायलों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था करें। प्रधान सचिव पर्यावरण एवं वन विभाग तथा वन विभाग के अन्य वरीय अधिकारी के साथ जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण घटना क्षेत्र में कैम्प कर रहे है तथा सभी कार्रवाईयों में समन्वय स्थापित कर रहे है।
No comments:
Post a Comment