Wednesday, 4 March 2015

होली का पवित्र त्योहार बुराई पर अच्छाई के विजय के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है: मुख्यमंत्री

पटना, 04 मार्च 2014:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने राज्यवासियों को होली की शुभकामनायें दी और आशा व्यक्त किया कि होली का यह पवित्र त्योहार राज्यवासियों की जिन्दगी में खुशियों का नया रंग लेकर आयेगा और राज्य एवं राजयवासियों की जिन्दगी में खुशहाली आयेगी। बुराई पर अच्छाई के विजय का यह पवित्र त्योहार होली अद्भूत है। इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि एक दूसरे के प्रति प्रेम-सद्भाव का व्यवहार बिना किसी भेदभाव के लोग करते हैं। आपस में मिलकर खुशियाँ बाँटते है।
होली के त्योहार को मेल-जोल, भाईचार और सदभाव के वातावरण में मिलजुल कर मनायें। होली की खुशियों को आपस में मिल कर बाॅटें।


No comments:

Post a Comment