Tuesday, 3 March 2015

खानकाह रसीदिया चतरा झारखण्ड के सज्जादानशीं हजरत मौलाना जुल्फकार अहमद के रोहलत (निधन) फरमा जाने से एक सच्चा सूफी संत हमलोगों से बिछड़ गया है:- मुख्यमंत्री

पटना, 03 मार्च 2015:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने खानकाह रसीदिया चतरा झारखण्ड के सज्जादानशीं हजरत मौलाना जुल्फकार अहमद के आज जमशेदपुर में रोहलत (निधन) फरमा जाने पर गहरा शोक व्यक्त किया और अपने शोक संदेश में कहा कि हजरत मौलाना जुल्फकार अहमद के रोहलत फरमा जाने से एक सच्चा सूफी संत हमलोगों से बिछड़ गया है। वे पाये के आलिमे दिन थे और इन्सानियत की खिदमत उनका मिशन रहा था। खुदा उनकी रूह को जन्नत-ए-फिरदौस में जगह अता फरमाये। उनके मुतल्लकीन और मुरीदान को सब्रे जमील अता करे।



No comments:

Post a Comment