Sunday, 1 March 2015

मिजोरम के राज्यपाल श्री अजीज कुरैशी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की

पटना, 01 मार्च 2015:- मिजोरम के राज्यपाल श्री अजीज कुरैशी ने आज शाम मुख्यमंत्री आवास 7, सर्कुलर रोड आकर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की, मुख्यमंत्री को फूलों का गुलदस्ता एवं चादर भेंट किया तथा शुभकामनायें दी। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने भी गर्मजोशी के साथ मिजोरम के राज्यपाल श्री अजीज कुरैशी का स्वागत किया, उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया।
राज्यपाल श्री अजीज कुरैशी ने बिहार में सुशासन, कानून का राज स्थापित करने तथा सभी धर्म, जाति, सम्प्रदाय के लोगों को जोड़कर उनका न्याय के साथ विकास किये जाने के लिये मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कार्यों को अत्यंत ही प्रशंसनीय कहा। श्री कुरैशी ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय की अवधारणा को मजबूत किये जाने के लिये भी उनके कार्यों की सराहना की। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने श्री अजीज कुरैशी को बिहार के गौरवपूर्ण इतिहास से अवगत कराया।



No comments:

Post a Comment