पटना, 18 जनवरी 2015:- मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी ने घोषणा की है कि कदबा के विधायक स्व0 भोला राय एवं धोरैया, बाॅका के पूर्व विधायक स्व0 राम स्वरूप हरिजन के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इसके लिये आवश्यक कार्रवाई करें और अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ सम्पन्न करायें। ज्ञातव्य है कि कल विधायक भोला राय एवं पूर्व विधायक राम स्वरूप हरिजन का निधन हो गया था।
No comments:
Post a Comment