Thursday, 1 January 2015

मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री यथा श्री लालू प्रसाद एवं श्रीमती राबड़ी देवी से मुलाकात कर उन्हें नववर्ष की हार्दिक बधाई दी

मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री यथा श्री लालू प्रसाद एवं श्रीमती राबड़ी देवी से मुलाकात कर उन्हें नववर्ष की हार्दिक बधाई दी

 

पटना, 01 जनवरी 2015:-   मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी ने आज पूर्व मुख्यमंत्री यथा श्री लालू प्रसाद एवं श्रीमती राबड़ी देवी के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की। उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट किया एवं नववर्ष की हार्दिक बधाई दी। ज्ञातव्य है कि श्री लालू प्रसाद लम्बे अंतराल के बाद कल स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर पटना वापस लौटे है। मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री लालू प्रसाद के सुखद, सफल एवं दीर्घ, तेजस्वी जीवन की कामना की।
श्री लालू प्रसाद एवं श्रीमती राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री का गर्मजोषी से अपने आवास पर स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र श्री तेज प्रताप भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर खाद्य उपभोक्ता मंत्री श्री श्याम रजक, विधायक डाॅ0 इजहार अहमद, विधान पार्षद श्री भोला यादव, पूर्व विधान पार्षद श्री अनवर अहमद, सामाजिक कार्यकर्ता श्री देवमुनी यादव, श्री इजाज अहमद सहित बड़ी संख्या मंे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment