Friday, 23 January 2015

मुख्यमंत्री ने मंदार रज्जू मार्ग परियोजना का किया शिलान्यास

पटना, 22 जनवरी 2015:- मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी ने आज बाॅका जिला के बौंसी स्थित अद्वैत मिशन विद्यापीठ के प्रांगण से 7.34 करोड़ रूपये की लागत से मंदार रज्जू मार्ग परियोजना का शिलान्यास किया। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में पर्यटन की असीम संभावनायें हैं। पर्यटन को विकसित करने की दिशा में सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इन दिनों बिहार में लगभग ढ़ाई करोड़ पर्यटक आ रहे हैं, जो पहले इतनी संख्या में कभी नहीं था। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये मुख्यमंत्री ने इसके बजट को बढ़ाने की बात कही, इससे बौद्ध सर्किट, जैन सर्किट, गाॅधी सर्किट, सूफी सर्किट आदि के माध्यम से पर्यटन क्षेत्र को विकसित किया जायेगा। साथ ही बाॅका सहित आसपास के इलाकों को पर्यटन के दृष्टिकोण से बाॅका, भागलपुर, मुॅगेर, जमुई, लखीसराय सहित अन्य जगहों को मिलाकर एक सर्किट से जोड़ा जायेगा। 16 करोड़ 74 लाख रूपये की लागत से मंदार के विकास की रूप-रेखा तय की गयी है। इस राशि से मंदार में रज्जू मार्ग, सौंदर्यीकरण, अत्याधुनिक रेस्टोरेंट एवं पर्यटकों के लिये अन्य सुविधाओं का निर्माण किया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व वर्ष की तुलना में इस वितीय वर्ष में 58 प्रतिशत योजना मद की राशि अब तक व्यय की जा चुकी है और विकास की गति में तेजी लायी गयी है। सरकार बिहार के विकास के लिये कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जिन गाॅवों में पचास प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जाति के लोग रहते हैं, वैसे गाॅवों को विकसित करने के उद्देश्य से उन्हें आदर्श गाॅव बनाया जायेगा। फिलहाल ऐसे 2600 गाॅवों को चिह्नित किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिन्दुस्तान और बिहार ऐसा बगीचा है, जहाॅ रंग-बिरंगे फूल खिलते हैं। उन्होंने सभी मजहबों में आपसी सद्भाव एवं सौहार्द्र रखने की बात करते हुये कहा कि पिछले दिनों मुजफ्फरपुर में हुये घटना में पचास वर्षीया महिला श्रीमती शैल देवी ने अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरे समुदाय के दस लोगों की प्राण रक्षा की है। इसके लिये उन्हें सरकार द्वारा सम्मानित किया गया है। यह मिसाल है, लोगों को श्रीमती शैल देवी से प्रेरणा लेनी चाहिये।
उल्लेखनीय है कि पर्यटन विभाग के तत्वावधान में बिहार के कई पर्यटक स्थलों पर रज्जू मार्ग निर्माण का प्रस्ताव सरकार द्वारा स्वीकृत किया गया है। उसी क्रम में मंदार में रज्जू मार्ग निर्माण हेतु आज मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास किया गया। 740 मीटर लंबे रज्जू मार्ग बनाया जायेगा, इसमें दस केबिन होंगे। छह मिनट में सफाया धर्मशाला से मंदार पर्वत स्थित जैन मंदिर तक यात्रा की जा सकेगी। इसका निर्माण राइट्स द्वारा किया जायेगा।
इस अवसर पर कृषि मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री श्याम रजक, नगर विकास एवं आवास मंत्री श्री सम्राट चैधरी, पर्यटन मंत्री श्री जावेद इकबाल अंसारी, सांसद श्री जयप्रकाश नारायण यादव, विधायक यथा- श्री मनीष कुमार, श्री सोने लाल हेम्ब्रम, विधान पार्षद श्री मनोज यादव, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीीमती श्वेता कुमारी, भागलपुर नगर निगम के मेयर श्री दीपक भुवानियां, पूर्व विधायक श्री भोला प्रसाद यादव, श्री रामदेव यादव के अतिरिक्त प्रधान सचिव पर्यटन श्री दीपक कुमार, आयुक्त भागलपुर प्रमण्डल श्री आर0एल0 चैंग्थू, पुलिस महानिरीक्षक श्री बच्चू सिंह मीणा, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री संजय सिंह, जिलाधिकारी श्री साकेत कुमार, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 सत्य प्रकाश सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
’’’’’’

No comments:

Post a Comment