पटना, 14 जनवरी 2015:- मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी ने आज मकर संक्रांति के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद सुप्रीमो श्री लालू प्रसाद के आवास पर आयोजित दही-चूड़ा भोज में सम्मिलित हुये। मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी एवं उनके आवास पर उपस्थित तमाम राजद एवं जदयू के नेता एवं कार्यकर्ताओं को मकर संक्रांति की शुभकामनायें दी और आशा व्यक्त किया कि मकर संक्रांति का यह त्योहार राज्य एवं देशवासियों के लिये खुशियों का नया विहान लेकर आयेगा और हम सबका जीवन सुख, शांति एवं समद्धि से भरा रहेगा। मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी का स्वागत राजद सुप्रीमो श्री लालू प्रसाद ने किया तथा आपस में मकर संक्रांति की बधाई का आदान-प्रदान किया।
बाद में मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी ने न्यू पटना क्लब जाकर वहाॅ प्रदेश जदयू अध्यक्ष श्री वशिष्ठ नारायण सिंह द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित दही-चूड़ा, तिलकुट के भोज में सम्मिलित हुये। मुख्यमंत्री का स्वागत प्रदेश जदयू अध्यक्ष श्री वशिष्ठ नारायण सिंह ने किया। मुख्यमंत्री ने भी प्रदेश जदयू अध्यक्ष एवं वहाॅ उपस्थित मंत्रिमण्डल के सदस्यों, जदयू, राजद, काॅग्रेस के नेताओं को मकर संक्रांति की बधाई एवं शुभकामनायें दी। मुख्यमंत्री को बारी-बारी से तमाम नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों ने मकर संक्रांति की शुभकामनायें दी। मुख्यमंत्री ने सबों के अभिवादन को स्वीकार करते हुये राज्य एवं राज्यवासियों के प्रगति एवं समृद्धि की कामना की।
’’’’’’
No comments:
Post a Comment