Thursday, 1 January 2015

मुख्यमंत्री को नववर्ष की बधाई देने वालों का तांता लगा रहा

 मुख्यमंत्री को नववर्ष की बधाई देने वालों का तांता लगा रहा

 

पटना, 01 जनवरी 2015:-   मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी से आज उनके आवास पर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों की संख्या मंे नर-नारी, बच्चे, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताआंे ने आकर उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट किया तथा नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनायें दी। मुख्यमंत्री ने भी बारी-बारी से आये सभी लोगांे का अभिवादन स्वीकार किया। उन्हें नववर्ष की बधाई दी तथा मिठाई खिलाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि नववर्ष हमसबांे के लिए खुषियों का वर्ष सिद्ध हो और हम सबों के बीच मंे प्रेम, सद्भाव, मेल-जोल बढ़े। हम सब मिलकर राज्य एवं देष को प्र्रगति की नई ऊचाई पर पहॅुचायें। घर-घर मंे खुषी आये। सबका जीवन खुषहाल हो,। हम सब मदिरापान, ध्रुमपान एवं अन्य सामाजिक बुराईयांे से दूर रहे।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पत्रकारांे के साथ भी वार्ता की और कहा कि नववर्ष के दिन हम सब आपस मंे शुभकामनाआंे का आदान-प्रदान करते है। जन-मन तन और बुद्धि से सब ठीक रहे, इसके लिए दुआयें करते है। उन्हांेने एक प्रष्न के उतर में कहा कि वर्ष 2005 से ही राज्य के आर्थिक, राजनीति एवं सामजिक विकास मंे लगे हुये है। आगे आने वाले दिनों मंे कोई चुनौती की बात नहीं है। जनता के दुख-दर्द को मिटना चाहिये। विकास की रौषनी को पहॅुचाने का जो काम है, वह कर रहे है। विघटनकारी शक्तियाॅ सर उठा रही है। वे समाजिक सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास कर रही है। उनके प्रयासांे को विफल करने के लिए हमंे सदैव तैयार रहना होगा। अफवाहांे से दूर रहना होगा। यथार्त पर ध्यान देना होगा। उन्हांेने कहा कि ऐसे विघटनकारी षक्तियाॅ हम सबकांे संविधान के विपरीत धर्म, जात एवं भाषा के भेद मंे बांटने का प्रयास करेंगी। हमे उनसे सावधान रहना है। हम सब लोग सर्वधर्म सद्भाव की बात कर रहे है। आपसी सौहार्द बनाकर मेल-मिलाप के साथ रहे। हम आगे बढ़ते रहंेगे, हमारी ही विजय होगी।
मुख्यमंत्री ने एक प्रष्न के उतर मंे कहा कि फिल्म पी0के0 को टैक्स फ्री करने पर विचार करंेगे। हमारे सर्वमान्य नेता श्री नीतीष कुमार की इच्छा है तो करंेगे। अभी फिल्म नहीं देखी है, मगर इस फिल्म को देखंेगे। फिल्म पर विवाद खतरनाक है। फिल्म पी0के0 मंे धर्म के नाम पर समाज को जो ठगते है। उनके चक्कर मंे नहीं पड़ने की षिक्षा दी गई है। फिल्म को टैक्स फ्री करने का विचार कर ऐसा प्रबंध करंेगे कि आम लोग भी इसे देखे। उन्हांेने राज्यवासियांे के स्वच्छ एवं स्वस्थ्य जीवन की कामना की और कहा कि घर-बाहर, पास-पड़ोस, गली-मोहल्ले को साफ स्वच्छ रखने की आदत डालने के लिए भी राज्यवासियांे से उन्होंने आह्वान किया।
मुख्यमंत्री को तख्त हर मंदिर साहेब की ओर से सरोपा के रूप मंे पगड़ी भेंट की गई जिसे सरदार कुलवंत सिंह सलूजा ने मुख्यमंत्री को भेंट किया। मुख्यमंत्री ने इस पगड़ी को सम्मान के साथ स्वीकार किया और काफी देर तक अपने सर पर बांधे रखा।
मुख्यमंत्री को नववर्ष की बधाई देने वालों मंे राजद के प्रदेष अध्यक्ष श्री रामचन्द्र पूर्वे, राजद के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री श्री अब्दुलबारी सिद्दकी, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य यथा श्री सम्राट चैधरी, श्री राम लखन राम रमण, श्री नीतीष मिश्र, श्री भीम सिंह, श्री दुलालचंद गोस्वामी, श्री जावेद इकबाल अंसारी, श्रीमती रंजू गीता, श्री पी0के0 शाही, श्री श्याम रजक, सांसद श्री गुलाम रसूल बलियामी, विधायक यथा श्री अनील कुमार, श्रीमती उषा विद्यार्थी, श्री अभिराम शर्मा, श्री सतीष कुमार, श्री अब्दुल गफूर, श्री सत्यदेव नारायण कुषवाहा, श्री अरूण मांझी, श्री रामानन्द यादव, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्रीमती रेणू कुमारी कुषवाहा, पूर्व मंत्री श्री शीतल राम, पूर्व मंत्री श्रीमती सीता सिन्हा, पूर्व विधायक यथा श्री अजय पासवान, श्री विनोद कुमार यादवदेन्दु, पूर्व विधान पार्षद श्री तनवीर हसन, श्री रामजी प्रसाद शर्मा, महाधिवक्ता श्री राम बालक महतो, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य श्री नौषाद अहमद, अध्यक्ष बाल श्रमिक आयोग श्री चन्देष्वर प्रसाद चन्द्रवंषी, षिक्षक संघ के वरिष्ठ नेता श्री ब्रज नन्दन शर्मा, अर्थषास्त्री श्री शैवाल गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता यथा श्रीमती अनीता सिन्हा, श्री राजेन्द्र प्रसाद नट, श्री मोनाजिर शोहेल, श्री हुस्न अहमद कादरी, श्री महमूद अषरफ, श्री मन्नान कुरैषी, प्रो0 किषोरी लाल यादव, डाॅ0 संजय, श्री प्रमोद चन्द्रवंषी, श्री आषिक इब्राहीमी, श्री षिवषंकर निषाद, सरदार कुलवंत सिंह सलूजा सहित राज्य सरकार के वरीय पुलिस एवं प्रषासनिक अधिकारियांे ने भी मुख्यमंत्री को नववर्ष की बधाई दी। समाचार लिखे जाने तक मुख्यमंत्री को बधाई देने वालों को तांता लगा हुआ था। राज्य सरकार के अधिन विभिन्न सेवाआंे के षिष्टमंडलों ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी-अपनी सेवा की ओर से मुख्यमंत्री को नववर्ष की शुभकामनायंे दी। बिहार राज्य प्रषासनिक सेवा संघ के अध्यक्ष श्री सुरष कुमार शर्मा एवं महासचिव श्री सुषील कुमार ने भी मुलाकात की और मुख्यमंत्री को फूलांे का गुलदस्ता भेंट किया। ब्रह्मकुमारी ईष्वरीय विष्वविद्यालय की ओर से भारतीय प्रषासनिक सेवा के सेवानिवृत अधिकारी श्री महेष प्रसाद तथा बहन बी0के0 संगीता, बी0के0 अनीता एवं बी0के0 आषा ने भी मुख्यमंत्री को नववर्ष की बधाई दी और उनके तेजस्वी स्वस्थ्य जीवन की कामना की।
’’’’’’’’


No comments:

Post a Comment