Friday, 30 January 2015

राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी को शत्-शत् नमन, स्वतंत्रता संग्राम के हुतात्माओं की स्मृति में मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई

पटना, 30 जनवरी 2015:- भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के हुतात्माओं की स्मृति में आज राज्यवासियों ने मौन श्रद्धांजलि अर्पित की तथा राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी को शत्-शत् नमन किया।
राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी के पुण्यतिथि पर स्वतंत्रता संग्राम के हुतात्माओं की स्मृति में मौन श्रद्धांजलि अर्पित किये जाने का मुख्य कार्यक्रम पटना के गाॅधी घाट पर आयोजित किया गया, जहाॅ मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी ने समाधि पर पुष्पचक्र अर्पित कर राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी एवं हुतात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर सशस्त्र पुलिस बल द्वारा सलामी दी गयी तथा दो मिनट की शोक सलामी एवं मौन रखकर राज्यवासियों ने स्वतंत्रता संग्राम के हुतात्माओं की स्मृति में मौन श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव श्री अतीश चन्द्रा, आयुक्त पटना प्रमण्डल-सह-सचिव भवन निर्माण विभाग श्री नर्मदेश्वर लाल, पटना के जिलाधिकारी श्री अभय कुमार सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र राणा, जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के महासचिव मुकेश कुमार सिंह, बिहार राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्री शिवशंकर निषाद सहित अनेकों सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी को नमन किया और मौन श्रद्धांजलि अर्पित की।


No comments:

Post a Comment