पटना, 23 जनवरी 2015:- मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी से आज शाम पत्रकारों ने वार्ता की और आरा व्यवहार न्यायालय परिसर में हुये बम विस्फोट की घटना पर उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही तो मुख्यमंत्री ने कहा कि बाहर से देखने में ऐसा लगता है कि एक महिला बम लेकर वहाॅ जा रही थी, जहाॅ पर कैदी भान लगती है। कोर्ट में कैदियों को उपस्थित होने के लिये जहाॅ पर भान से उतारा जाता है। महिला दो शातिर अपराधी- उपाध्याय एवं शर्मा को भगाना चाहती थी। बम विस्फोट से उक्त महिला की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गयी, साथ ही एक पुलिस का जवान भी इस घटना में शहीद हुआ है।
उक्त महिला शातिर अपराधी- उपाध्याय एवं शर्मा को भगाना चाहती थी, इसमें वे सफल हुयी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्य सचिव, गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक को मैंने अलर्ट किया है। जोनल आई0जी0, डी0आई0जी0 को आरा में कैम्प कराया गया है और घटना के कारणों की वास्तविक जाॅच करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि यह घटना प्रशासन के लिये चुनौती है, ऐसी घटना की पुनरावृति होती रही तो प्रशासन की विश्वसनीयता पर असर पड़ेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मात्र आरा या पटना नहीं, पूरे बिहार में सर्तकता की बड़ी आवश्यकता है, इस तरह की घटना पटना जेल में होने की बात हुयी थी। कई अपराधी पकड़े गये हैं और शिथिलता बरतने के लिये कई अधिकारियों पर कार्रवाई हुयी है। आरा, पटना के लोग इसे सहज से न लें। पूरे बिहार में अति संवेदनशीलता की आवश्यकता है।
पत्रकारों ने जब मुख्यमंत्री से यह जानना चाहा कि इस घटना के संबंध में केन्द्रीय गृह मंत्री से आपकी बातें हुयी है तो मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रायः हर ऐसी घटना पर मेरी बात केन्द्रीय गृह मंत्री से होती रही है। केन्द्रीय गृह मंत्री घटनाओं पर बातें करते हैं। घटना की सरकारी रिपोर्ट बना रहे हैं, जरूरत पड़ने पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय को भेज देंगे। हम पटना में नहीं थे, अभी हमारी बात केन्द्रीय गृह मंत्री से नहीं हुयी है। बात होने पर उन्हें सारी बात बतायेंगे।
सरैया मुजफ्फरपुर के अजीजपुर गाॅव में हुयी हिंसक घटना से जुड़े एक प्रश्न के उतर में मुख्यमंत्री ने कहा कि नीचे के पदाधिकारियों की गड़बड़ी के कारण यह घटना घटित हुयी थी, इसके लिये कार्रवाई की गयी है। 23 तारीख तक घटना के संबंध में विस्तृत जाॅच रिपोर्ट माॅगा है। जाॅच रिपोर्ट आ जायेगी तो रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे।
’’’’’’
उक्त महिला शातिर अपराधी- उपाध्याय एवं शर्मा को भगाना चाहती थी, इसमें वे सफल हुयी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्य सचिव, गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक को मैंने अलर्ट किया है। जोनल आई0जी0, डी0आई0जी0 को आरा में कैम्प कराया गया है और घटना के कारणों की वास्तविक जाॅच करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि यह घटना प्रशासन के लिये चुनौती है, ऐसी घटना की पुनरावृति होती रही तो प्रशासन की विश्वसनीयता पर असर पड़ेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मात्र आरा या पटना नहीं, पूरे बिहार में सर्तकता की बड़ी आवश्यकता है, इस तरह की घटना पटना जेल में होने की बात हुयी थी। कई अपराधी पकड़े गये हैं और शिथिलता बरतने के लिये कई अधिकारियों पर कार्रवाई हुयी है। आरा, पटना के लोग इसे सहज से न लें। पूरे बिहार में अति संवेदनशीलता की आवश्यकता है।
पत्रकारों ने जब मुख्यमंत्री से यह जानना चाहा कि इस घटना के संबंध में केन्द्रीय गृह मंत्री से आपकी बातें हुयी है तो मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रायः हर ऐसी घटना पर मेरी बात केन्द्रीय गृह मंत्री से होती रही है। केन्द्रीय गृह मंत्री घटनाओं पर बातें करते हैं। घटना की सरकारी रिपोर्ट बना रहे हैं, जरूरत पड़ने पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय को भेज देंगे। हम पटना में नहीं थे, अभी हमारी बात केन्द्रीय गृह मंत्री से नहीं हुयी है। बात होने पर उन्हें सारी बात बतायेंगे।
सरैया मुजफ्फरपुर के अजीजपुर गाॅव में हुयी हिंसक घटना से जुड़े एक प्रश्न के उतर में मुख्यमंत्री ने कहा कि नीचे के पदाधिकारियों की गड़बड़ी के कारण यह घटना घटित हुयी थी, इसके लिये कार्रवाई की गयी है। 23 तारीख तक घटना के संबंध में विस्तृत जाॅच रिपोर्ट माॅगा है। जाॅच रिपोर्ट आ जायेगी तो रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे।
’’’’’’
No comments:
Post a Comment