Monday, 5 January 2015

मुख्यमंत्री ने मुॅगेर में की प्रमण्डलस्तरीय समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री ने मुॅगेर में की प्रमण्डलस्तरीय समीक्षा बैठक

योजनाओं के क्रियान्वयन में आयेगी तेजी और गुणवता में होगा सुधार
मुॅगेर में मेडिकल काॅलेज और इंजीनियरिंग काॅलेज की स्थापना होगी
प्रखण्ड/अंचल कार्यालयों और स्वास्थ्य केन्द्रों पर लगेगी सी0सी0टीवी

पटना, 03 जनवरी 2015:- मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी ने आज स्थानीय जिला परिषद सभागार में प्रमण्डलस्तरीय समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुये यहाॅ मेडिकल और इंजीनियरिंग काॅलेज खोले जाने की घोषणा की तथा विष्वास व्यक्त किया कि ऐसी समीक्षा बैठकों का सकारात्मक प्रभाव योजनाओं के क्रियान्वयन तथा उनकी गुणवता के सुधार के रूप में दृष्टिगत होगा।
मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार, कर्मियों की अनुपस्थिति और तथाकथित दलालों के कारण आमलोगों को होने वाली परेषानियों पर चिन्ता जाहिर करते हुये कहा कि इनके प्रभावी नियंत्रण हेतु प्रखण्ड/अंचल कार्यालयों/अस्पतालों, स्वास्थ्य केन्द्रों आदि में सी0सी0टीवी (क्लोज सर्किट टीवी) लगाये जायेंगे।
मुख्यमंत्री ने जमुई जिले के खैरा में फ्लोराइड की अधिकता के कारण स्थानीय लोगों में विकलांगता के बढ़ते हुये मामलों पर रोक लगाने के लिये दो वर्ष पूर्व तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा वहाॅ विषेष जलापूर्ति हेतु स्वीकृत योजना अब तक पूरा नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुये कहा कि यदि 5 मार्च तक यह योजना पूर्ण नहीं की गयी तो संबंधित एजेंसी पर कठोरतम कार्रवाई की जायेगी। मुख्यमंत्री के निर्देष पर मुख्य सचिव ने सोमवार को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव और अभियंता प्रमुख को पूरी स्थिति की समीक्षा हेतु अपने कार्यालय कक्ष में बुलाया है।
मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग द्वारा कृषि यांत्रिकीकरण योजना के तहत पम्प सेट, टैªक्टर, टेªलर आदि मद में दिये जा रहे अनुदान के दुरूपयोग की षिकायतों की जाॅच कराये जाने की आवष्यकता को रेखांकित करते हुये बैठक में उपस्थित जिलाधिकारियों को निर्देष दिया कि वे ऐसे अनुदानित कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन कराते हुये तत्संबंधी प्रतिवेदन प्रमण्डल आयुक्त को एक महीने के अंदर सुलभ करायें।
मुख्यमंत्री ने जन-षिकायतों के सम्यक निष्पादन नहीं होने, आम नागरिकों और जन प्रतिनिधियों के साथ दुव्र्यवहार किये जाने की षिकायतों को गंभीरता से लेते हुये तथा सरकारी कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों को सम्मानजनक आचरण, व्यवहार सौम्य-षालीन होने की अपेक्षा करते हुये कहा कि यदि प्रमाण पत्र के साथ किसी कर्मी द्वारा दुव्र्यवहार किये जाने की षिकायत मिलती है तो निष्चित रूप से ऐसे कर्मी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।
मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देष दिया कि बस स्टैण्ड जैसे सार्वजनिक स्थलों पर शौचालयों का निर्माण और उनका समुचित रख-रखाव सुनिष्चित करें। इसके अलावा उन्होंने सड़क एवं पुल-पुलिया निर्माण की विभिन्न योजनाओं को समय सीमा में पूरा करने का निर्देष दिया। उन्होंने विद्यालयों में छात्रों को साइकिल उपलब्ध कराने के पूर्व अभिभावकों से मांगी जा रही रसीद और इसके नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार को गंभीरता से लेते हुये निर्देष दिया कि पहले साइकिल के लिये अनुमान्य राषि सुलभ करा दी जाय और इसे खरीदने के बाद वाउचर प्राप्त कर उसका समायोजन कर लिया जाय।
बैठक में जाने से पूर्व मुख्यमंत्री ने जिला परिषद कार्यालय परिसर में स्थापित स्व0 श्रीकृष्ण सिंह की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
बैठक के प्रारंभ में मुॅगेर के प्रमण्डलीय आयुक्त श्री सुनील कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव तथा अन्य प्रधान सचिव/सचिवगण का स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा कहा कि विगत वर्ष 2014 में मुॅगेर प्रमण्डल के सभी छह जिलों में सामाजिक सौहार्द्र और साम्प्रदायिक सद्भाव का वातावरण बना रहे और सिविल तथा पुलिस प्रषासन ने सराहनीय कार्य किये। उन्होंने लगभग 15 मिनट के पावर प्वाईंट प्रेजेंटेषन में प्रमण्डल में विधि व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, जन-षिकायतों के निष्पादन, राषन कार्ड वितरण, छात्रवृति वितरण, स्वास्थ्य सुविधायें आदि की जिलावार पूरी जानकारी आॅकड़ों के साथ देते हुये कहा कि उनके स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन की नियमित समीक्षा उनके द्वारा की जा रही है। उन्होंने विष्वास व्यक्त किया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लायी जायेगी और विहित गुणवता के साथ उन्हें समय सीमा में पूरा कराया जायेगा।
उक्त बैठक में पर्यटन मंत्री सह मुॅगेर जिला के प्रभारी मंत्री श्री जावेद इकबाल अंसारी, नगर विकास मंत्री श्री सम्राट चैधरी, श्री मुख्य सचिव श्री अंजनी कुमार सिंह, पुलिस महानिदेषक श्री पी0के0 ठाकुर, विभिन्न विभागों के करीब दर्जन भर प्रधान सचिव/सचिव, सभी जिलों के प्रभारी सचिव, भागलपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री मस्तराम मीणा, मुॅगेर प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक श्री षिवेष्वर प्रसाद शुक्ल, मुॅगेर प्रमण्डल के सभी छह जिलों के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक तथा विभिन्न विभागों के प्रमण्डलस्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment