Thursday, 1 January 2015

मुख्यमंत्री ने बिहार सरकार की बिहार डायरी 2015 एवं कैलेन्डर का लोकार्पण कर इसे राज्य की जनता को समर्पित किया

 मुख्यमंत्री ने बिहार सरकार की बिहार डायरी 2015 एवं कैलेन्डर का लोकार्पण कर इसे राज्य की जनता को समर्पित किया।

 

पटना, 01 जनवरी 2015:-   मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी ने आज सुबह मुख्यमंत्री आवास के लाॅन में आयोजित एक सादे किन्तु आकर्षक कार्यक्रम में बिहार सरकार की बिहार डायरी 2015 एवं बिहार कैलेन्डर 2015 का लोकार्पण कर इसे राज्य की जनता को समर्पित किया। ज्ञातव्य है कि बिहार डायरी एवं कैलेन्डर का प्रकाषन बिहार सरकार के सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग ने किया है। यह डायरी सभी दृष्टिाकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है इसमें महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ सभी जिला पदाधिकारी एवं जिला के पुलिस अधीक्षकों का टेलिफोन नम्बर एवं पता दिया गया है। साथ ही इसमें राज्य से संबंधित अनेकों आवष्यक सूचनाएँ भी प्रकाषित की गई है। बिहार डायरी की यह महत्ता रही है कि इसमें अंग्रेजी तिथि एवं दिन के साथ फसली एवं हिजरी कैलेन्डर की तिथि भी दर्षायी गई है। सूर्यास्त एवं सूर्य उदय का समय भी इसमें प्रकाषित किया गया है। वहीं इस वर्ष प्रकाषित बिहार कैलेन्डर 2015  रोजगारपरक कौषल विधाओं एवं कामगारों को समर्पित हैं एवं इस विषयक थीम पर आधारित है। राज्य अंतर्गत रोजगारपरक कौषल विधाओं यथा लहठी निर्माण, अगरबत्ती निर्माण, सीपी कला, सुजनी कला, पत्थर कला, खिलौना निर्माण, मूर्ति निर्माण, मधुबनी चित्रकला आदि के कौषल को बिहार कलैन्डर 2015 में प्रदर्षित किया गया है।
समारोह के प्रारम्भ में सचिव, सूचना एवं जन-सम्पर्क श्री अतिष चन्द्रा ने मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिनन्दन किया। इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री पी0के0 शाही, पंचायती राज मंत्री श्री विनोद प्रसाद यादव, निदेषक, सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग श्री विपिन कुमार सिंह, सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग में पद स्थापित विषेष कार्य पदाधिकारी यथा- श्री अषोक कुमार, श्री दीपक सिंह, श्री शंभु प्रसाद , अवर सचिव श्री गौरी शंकर प्रसाद, संधारण अभियंता श्री सत्येन्द्र कुमार राय, सहायक निदेषक पत्र-पत्रिका श्री राम बदन बरुआ, सहायक निदेषक रवीन्द्र कुमार, सहायक निदेषक ज्ञानेष्वर प्रकाष, सहायक निदेषक प्रकाषन श्री ब्रजेष कुमार विकल सहित सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
’’’’’’’’

No comments:

Post a Comment