Monday, 26 January 2015

मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर झंडोतोलन किया, बच्चों को मिठाइयाँ खिलाई

पटना, 26 जनवरी 2015:- मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी ने आज सुबह 66वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने आवास 1 अणे मार्ग में राष्ट्रीय ध्वज फहराया, संयुक्त टूकड़ी की सलामी ली। बच्चों के बीच मिठइयाँ बाँटी, बच्चों ने भी मुख्यमंत्री को अपने हाथों से मिठाइयाँ खिलाई। मुख्यमंत्री का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अमृत लाल मीणा, सचिव श्री अतीश चन्द्रा, ए0डी0जी0 विशेष शाखा श्री सुनील कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी यथा- श्री धर्मेन्द्र कुमार, श्री गोपाल सिंह सहित अनेक वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने बच्चों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुये उनसे कहा कि वे स्वयं शिक्षित हों, अपने पास-पड़ोंस में भी शिक्षा के दीप को जलायें। आपका कोई साथी निरक्षर न रहे, इसके लिये प्रयासरत रहें। जो कुछ कर सकते हों, करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के महापुरूषों से सीख लें और राज्य एवं राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनने के लिये बेहतर से बेहतर शिक्षा ग्रहण करें, चरित्रवान बनें।


No comments:

Post a Comment