Thursday, 22 January 2015

देव महोत्सव की तरह उगमा महोत्सव का आयोजन होगा:- मुख्यमंत्री

पटना, 21 जनवरी 2015:- देव महोत्सव की तरह उगमा महोत्सव का आयोजन होगा। उगमा मंदिर के सम्पूर्ण विकास हेतु ब्लू प्रिंट तैयार की जायेगी तथा इसके लिये टेंडर आमंत्रित किये जायेंगे। माली एवं मदनपुर में स्टेडियम का निर्माण कराया जायेगा। उगमा पर्वत पर पर्यटकीय सुविधा को विकसित कर इसे पर्यटन के मानचित्र पर लाया जायेगा। ये सारी घोषणायें आज मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी ने मदनपुर, औरंगाबाद में मदनपुर, रफीगंज एवं देव प्रखण्ड के 30 शय्या वाले नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र भवन का उद्घाटन एवं उगमा पर्वत पर पर्यटकीय सुविधा केन्द्र के निर्माण का शिलान्यास करते हुये की।
मुख्यमंत्री ने महती जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने राज्य के विकास का जो बेहतर माॅडल बनाया है, उसको वे आगे बढ़ाने में लगे हुये हैं। राज्य में सुशासन को प्राथकिता दी गयी है। देश-विदेश के लोग यहाॅ के विकास माॅडल को देखने के लिये आ रहे हैं और यहाॅ के विकास माॅडल को वे अपनाने की इच्छा रखते हैं। उन्होंने कहा कि श्री नीतीश कुमार ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाकर पूरे महादलित समुदाय एवं गरीबों का सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि राज्य में न्याय के साथ विकास हो रहा है तथा हर क्षेत्र में गतिशीलता लायी गयी है। समाज के सभी वर्गों के विकास के लिये हम संकल्पित हैं। महादलित विकास मिशन का गठन किया गया है, वहीं दूसरी ओर सवर्ण जाति के गरीबों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिये सर्वण आयोग का गठन किया है। हम सर्वण आयोग से बार-बार कह रहे हैं कि वे अपना प्रतिवेदन शीघ्र सरकार को दें, जिसके आधार पर सर्वण जाति के गरीबों के विकास के लिये बेहतर योजना बनायी जा सके, उन्हें भी समाज की मुख्य धारा से जोड़ना हमारी सरकार की प्राथमिकताओं में है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका प्रयास है कि राज्य के दक्षिण इलाके जो झारखण्ड से सटे हुये हैं, वहाॅ पर भी विकास की रोशनी पहुॅचायी जाय और विकास का माहौल बनाकर इन क्षेत्रों की समस्याओं का समाधान किया जाय। झारखण्ड राज्य से जुड़े सिंचाई परियोजना को पूरा करने के लिये हमने झारखण्ड प्रदेश के मुख्यमंत्री से बातें की है। मेरा प्रयास है कि औरंगाबाद जिला के सभी लंबित अधूरी सिंचाई योजना को पूरा कराकर यहाॅ के किसानों को सिंचाई की सुविधा सुलभ करायी जाय। हमारी सरकार एक वृहत कार्ययोजना तैयार कर रही है, जिसके तहत उतर बिहार को बाढ़ से निजात दिलाने तथा दक्षिण बिहार को सूखा से राहत दिलाने का प्रयास किया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे राज्य का चहुमूखी विकास करना चाहते हैं। गरीबों के घर तक विकास की धारा को पहुॅचाना चाहते हैं। हर घर में खुशहाली की किरण को ले जाना चाहते हैं, इसके लिये जरूरी है कि बिहार को केन्द्र सरकार हरसंभव सहायता प्रदान करे। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले। रघुराम राजन समिति ने उड़ीसा के बाद बिहार को सबसे गरीब राज्य माना है और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा एवं विशेष सुविधा दिये जाने की बात कही है, मगर आज तक बिहार को उसका हक नहीं मिल पा रहा है। केन्द्र की सरकार ने इन्दिरा आवास के कोटे छह लाख को घटाकर दो लाख चालीस हजार कर दिया है। मनरेगा, बी0आर0जी0एफ0 योजना के तहत भी राशि की कटौती कर ली गयी है। हम प्रधानमंत्री जी से अनुरोध कर रहे हैं कि वे बिहार के माॅगों पर ध्यान दें और हमारे हक में कटौती न करें। 2400 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग के मरम्मत पर एक हजार करोड़ रूपये जो खर्च किया है, वह भी हमें केन्द्र से नहीं मिल रहा है, फिर भी हम राज्य की तमाम आवश्यकताओं को अपने संसाधनों को पूरा करने का प्रयास करेंगे और आपकी समस्याओं का समाधान खोजेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बासरहित महादलित परिवारों को आवास निर्माण हेतु तीन डिसमिल जमीन बंदोवस्त की जाती थी, जिसे हमने बढ़ाकर पाॅच डिसमिल कर दिया है। सरकार के पास भूमि सुलभ नहीं रहने पर जमीन को बाजार दर से खरीद कर देने का आदेश दिया है। जन वितरण प्रणाली की दुकानों के अनुज्ञप्ति निर्गत करने में भी आरक्षण प्रणाली को लागू करने का निर्णय लिया है। पचास लाख तक के विकास योजना के ठेका में आरक्षण प्रणाली को लागू करेंगे। उन्होंने नक्सली भाइयों से अपील किया कि वे हिंसा के मार्ग को छोड़कर विकास की मुख्य धारा से जुड़ें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार देश का पहला राज्य है, जहाॅ शहरी गरीबों के लिये आवास योजना लागू की जा रही है। उन्होंने गरीबों से विशेषकर अपील किया कि वे शराब को छोड़ें, अपने बच्चों को निश्चित रूप से पढ़ायें, घर में शौचालय जरूर बनायें, खुले में शौच न जायें। खुले में शौच से अनेक तरह की बीमारियाॅ होती है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं की जानकारी गरीबों तक पहुॅचे, इसके लिये व्यापक प्रचार-प्रसार किये जायें ताकि गरीब परिवार के लोग सरकार की योजनाओं से लाभ ले सकें। मुख्यमंत्री ने स्वच्छता को अपनाने की भी अपील की और कहा कि अपने घर, मुहल्ले, टोले, पास-पड़ोस को साफ- सुथरा रखें। जहाॅ सफाई रहती है, वहाॅ पर बीमारी का प्रकोप भी बहुत कम होता है।
मुख्यमंत्री ने प्रथम श्रेणी में प्लस टू पास करने वाली छात्राओं को पन्द्रह हजार रूपये तथा द्वितीय श्रेणी में पास करने वाली छात्राओं को दस हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि योजना पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। बच्चों को स्कूल में जरूर भेजें, विद्यालयों में पठन-पाठन की बेहतर व्यवस्था की गयी है। मध्याह्न भोजन, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, पोशाक एवं 9वीं कक्षा के बच्चों को साइकिल दी जा रही है। इतना ही नहीं छात्रवृति की भी व्यवस्था है, इसका लाभ लें और खुद भी पढ़ें और आसपास के बच्चों को पढ़ने के लिये प्रेरित करें।
समारोह की अध्यक्षता पंचायती राज मंत्री श्री बिनोद प्रसाद यादव ने की। इस अवसर पर विधायक यथा- श्री अशोक कुमार सिंह, श्री ललन राम भूईयां सहित अनेक वरीय अधिकारी, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने औरंगाबाद जिला अन्तर्गत हरियाही डैम एवं बूढ़ा-बूढ़ी डैम का हवाई सर्वेक्षण भी किया तथा कहा कि बतरे नदी में बाॅध बनाकर पईन का निर्माण कराया जायेगा एवं हरियाही बाॅध के निर्माण के कार्य को पूर्ण कराये जायेंगे।
’’’’’’

No comments:

Post a Comment