पटना, 24 जनवरी 2015:- राजनीति का व्यावसायीकरण नहीं कर उसे सेवा भाव के रूप में अपनायें। जननायक कर्पूरी ठाकुर गरीबों के लिए प्रेरणा के स्रोत थे। आज के दौड़ में जननायक कर्पूरी ठाकुर प्रासंगिक हैं, खासकर गरीबों के लिए। उन्होंने राजनीति में जैसा मापदंड कायम किया था, उस पर हम चलें। आज के समय राजनीति व्यावसायीकरण का कमोवेष रूप लेता जा रहा है। जननायक की जीवनपर्यंत चेष्टा रही थी कि सभी के सुख- दुख में सम्मिलित रहंे, समाज को ठीक से रखा जाय। जननायक कर्पूरी ठाकुर के आचरण एवं भावों को हम अपने जीवन में उतारें, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आज मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी जननायक कर्पूरी ठाकुर के 91वीं जयंती समारोह के अवसर पर उनके पैतृक गाॅव कर्पूरी ग्राम समस्तीपुर के स्मृति सामुदायिक भवन में आयोजित राजकीय जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर से पे्ररणा लें, उनको सभी लोगो ने अपनाया। वे जाति, धर्म एवं धनतंत्र की राजनीति से काफी ऊपर थे। वे जननायक थे, उन्होंने जहाॅ से भी चुनाव लडा, जीते। पहले जो राजनीति में प्रतिष्ठा थी, उसके लिए आज उनकी जयंती के अवसर पर सभी से आवाह्न करते हैं कि युवक, युवती, षिक्षाविद्, विभिन्न क्षेत्रों के विषेषज्ञ राजनीति में आकर उनके आदर्षों के अनुरूप कार्य करें ताकि राजनीति मे प्रतिष्ठा हो, प्रषासन पर पकड हो और समाज का कल्याण हो। राजनीति एक ऐसी विधा है, जिसके माध्यम से हम समाज का कल्याण कर सकते हैं।
कर्पूरी ग्राम में आयोजित राजकीय समारोह में सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया, जिसमें हिन्दु, मुस्लिम, सिख, इसाई धर्म एवं आर्य समाज के धर्मगुरूओं ने प्रार्थना की। इसके पहले मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी ने कर्पूरी जयंती समारोह का दीप प्रज्जवलन कर उद्घाटन किया। इसके पष्चात मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी ने उनके तैल चि़त्र पर माल्यार्पण किया। राज्यसभा सदस्य सह पूर्व मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। गोकुल कर्पूरी फुलेष्वरी महाविद्यालय एवं रामदुलारी प्रभावती उच्च विद्यालय, कर्पूरी ग्राम में जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर मुख्यमंत्री ने माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर पत्रकारों द्वारा रोसड़ा को जिला बनाये जाने से जुड़े प्रष्न के उतर में मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला, अनुमंडल आदि बनाये जाने की अभी कोई कारवाई नहींे की जा रही है। वहीं वित्त रहित महाविद्यालय को आर्थिक सहायता मुहैया कराने जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पर सरकार विचार करेगी।
इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह, जल संसाधन मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, पषुपालन मंत्री श्री वैद्यनाथ सहनी, गन्ना उद्योग सह जिला प्रभारी मंत्री डाॅ0 रंजू गीता, विधायक यथा- डाॅ0 इजहार अहमद, श्री अजय कुमार बुल्गानीन, श्री रामबालक सिंह, श्री दुर्गा प्रसाद सिंह, श्रीमती मंजू कुमारी, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती रेणुराज, पूर्व मंत्री श्री रामाश्रय सहनी, पूर्व मंत्री श्री रामलखन महतो, पूर्व सांसद श्री महेष्वर हजारी, पूर्व सांसद श्रीमती अष्वमेध देवी के अतिरिक्त आयुक्त दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा प्रक्षेत्र के आई0जी0, डी0आई0जी0, जिलाधिकारी समस्तीपुर, पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर सहित अनेक वरीय पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
’’’’’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर से पे्ररणा लें, उनको सभी लोगो ने अपनाया। वे जाति, धर्म एवं धनतंत्र की राजनीति से काफी ऊपर थे। वे जननायक थे, उन्होंने जहाॅ से भी चुनाव लडा, जीते। पहले जो राजनीति में प्रतिष्ठा थी, उसके लिए आज उनकी जयंती के अवसर पर सभी से आवाह्न करते हैं कि युवक, युवती, षिक्षाविद्, विभिन्न क्षेत्रों के विषेषज्ञ राजनीति में आकर उनके आदर्षों के अनुरूप कार्य करें ताकि राजनीति मे प्रतिष्ठा हो, प्रषासन पर पकड हो और समाज का कल्याण हो। राजनीति एक ऐसी विधा है, जिसके माध्यम से हम समाज का कल्याण कर सकते हैं।
कर्पूरी ग्राम में आयोजित राजकीय समारोह में सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया, जिसमें हिन्दु, मुस्लिम, सिख, इसाई धर्म एवं आर्य समाज के धर्मगुरूओं ने प्रार्थना की। इसके पहले मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी ने कर्पूरी जयंती समारोह का दीप प्रज्जवलन कर उद्घाटन किया। इसके पष्चात मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी ने उनके तैल चि़त्र पर माल्यार्पण किया। राज्यसभा सदस्य सह पूर्व मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। गोकुल कर्पूरी फुलेष्वरी महाविद्यालय एवं रामदुलारी प्रभावती उच्च विद्यालय, कर्पूरी ग्राम में जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर मुख्यमंत्री ने माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर पत्रकारों द्वारा रोसड़ा को जिला बनाये जाने से जुड़े प्रष्न के उतर में मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला, अनुमंडल आदि बनाये जाने की अभी कोई कारवाई नहींे की जा रही है। वहीं वित्त रहित महाविद्यालय को आर्थिक सहायता मुहैया कराने जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पर सरकार विचार करेगी।
इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह, जल संसाधन मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, पषुपालन मंत्री श्री वैद्यनाथ सहनी, गन्ना उद्योग सह जिला प्रभारी मंत्री डाॅ0 रंजू गीता, विधायक यथा- डाॅ0 इजहार अहमद, श्री अजय कुमार बुल्गानीन, श्री रामबालक सिंह, श्री दुर्गा प्रसाद सिंह, श्रीमती मंजू कुमारी, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती रेणुराज, पूर्व मंत्री श्री रामाश्रय सहनी, पूर्व मंत्री श्री रामलखन महतो, पूर्व सांसद श्री महेष्वर हजारी, पूर्व सांसद श्रीमती अष्वमेध देवी के अतिरिक्त आयुक्त दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा प्रक्षेत्र के आई0जी0, डी0आई0जी0, जिलाधिकारी समस्तीपुर, पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर सहित अनेक वरीय पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
’’’’’’
No comments:
Post a Comment