Thursday, 1 January 2015

मुख्यमंत्री ने गद्दीनषीं खानकाह मोजीबिया फुलवारीषरीफ से मुलाकात कर उनसे राज्य मंे अमन शांति और चैन के लिए दुआ की दरर्खास्त की

मुख्यमंत्री ने गद्दीनषीं खानकाह मोजीबिया फुलवारीषरीफ से मुलाकात कर उनसे राज्य मंे अमन शांति और चैन के लिए दुआ की दरर्खास्त की

पटना, 01 जनवरी 2015:-   मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी ने आज सुबह पटना फुलवारी शरीफ स्थित खानकाह मोजीबिया में जाकर गद्दीनषीं हजरत मौलाना आयतुल्लाह कादरी से मुलाकात की। खानकाह मोजीबिया के गौरवपूर्ण इतिहास और फैज के बारे मंे विस्तृत जानकारी ली तथा गद्दीनषीं हजरत मौलाना आयतुल्लाह कादरी से राज्यवासियांे के बीच प्रेम सद्भाव और मोहब्बत के रिष्ते और मजबूत हो तथा मूल्क तरक्की करे। देष दुनिया में अमन-चैन और शांति बना रहे इसके लिए विषेष दुआ करने की गुजारिष की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हजरत मोजीबुल्लाह कादरी रहमतुल्ला अलैय के सलाना उर्स का पहला दिन है। मैं अकीदत के साथ अपना सलाम पेष करने यहाॅ आया हॅू। पुनः चार जनवरी को चादरपोषी के लिए हाजीरी दूंगा।
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से वार्ता करते हुये कहा कि सूफी, संत, फकीर अमन और चैन के लिए जीते है। बिहार जिस तरक्की की राह पर चल पड़ा है। ऐसी स्थिति मंे यहाॅ पर अमन चैन होना जरूरी है। उन्हांेने कहा कि मूल्क में अमन चैन बना रहे। भाई-भाई के बीच बिना किसी भेदभाव के मेल-मोहब्बत और सद्भाव के रिष्ते मजबूत हो। इसके लिए दुआ की दरर्खास्त लेकर मैं यहाॅ आया था। मेरे यहाॅ आने का उद्देष्य इस पवित्र स्थल को नमन करना एवं बुजुर्गो की दुआ लेनी थी।
मुख्यमंत्री का स्वागत हजरत मौलाना मीनहाजुद्दीन कादरी ने किया। इस अवसर पर खाद्य उपभोक्ता मंत्री श्री श्याम रजक एवं अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री नौषाद अहमद भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री का खानकाह मोजीबिया पहुॅचने पर भव्य स्वागत किया गया। बड़ी संख्या मंे लोगांे ने मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें नववर्ष की बधाई दी तथा उन्हें फूल, माला भेंटकर उनके प्रति आदर समर्पित किया।

’’’’’’’’


No comments:

Post a Comment