Monday, 19 January 2015

मुख्यमंत्री द्वारा मुजफ्फरपुर जिला की घटना की उच्चस्तरीय समीक्षा की गई

पटना, 19 जनवरी 2015:- मुजफ्फरपुर जिला के सरैया थाना के अजीजपुर गाँव में घटित घटना के संबंध में मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी ने आज उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की।  बैठक में वित मंत्री श्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री शाहिद अली खाॅ, कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह के अलावा मुख्य सचिव श्री अंजनी कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक श्री पी0के0 ठाकुर एवं सभी संबंधित वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री द्वारा स्थिति की गहन समीक्षा के उपरांत यह निर्देश दिया गया कि प्रभावित गाँव एवं आसपास के क्षेत्र में अत्यधिक विशेष सतर्कता रखी जाय। पुलिस लगातार गश्त करें और सुनिश्चित करें कि क्षेत्र में अमन-चैन कायम रहे। इस क्रम में घटना के दोषी व्यक्तियों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश भी दिये गये, साथ ही मामले का अनुसंधान शीघ्र पूर्ण करके स्पीडी ट्रायल कराने को कहा गया।
समीक्षा के क्रम में यह भी निर्णय लिया गया कि इस घटना की पृष्ठभूमि में जिन पुलिस पदाधिकारियों ने अपने कर्तव्यों के निर्वहन में शिथिलता बरती है, उन्हें चिन्ह्ति कर उनके विरूद्ध उचित अनुशासनिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।
मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी जिलों में अत्यधिक सतर्कता बरतने का निर्देश देते हुए कहा कि जहाँ कहीं भी इस तरह की संवेदनशील घटना घटित होती है, उन मामलों में पुलिस कार्रवाई त्वरित एवं प्रभावी होनी चाहिए। किसी भी स्थिति में ऐसा नहीं हो कि पुलिस की कार्रवाई के अभाव में छोटी घटना, बड़ी घटना का कारण बन जाय।
यह भी निर्णय लिया गया है कि इस सम्पूर्ण घटनाक्रम के सभी 5 मृतकों के आश्रितों को पाँच-पाँच लाख रूपये का मुआवजा दिया जाय। सभी घायलों को 50,000/-रूपये का मुआवजा दिया जाय। सभी परिवार, जिनके घर क्षतिग्रस्त हुये हैं, उन्हें एक लाख रूपये का मुआवजा दिया जाय। सामग्री की क्षति के आँकलन हेतु समिति गठित करके क्षति का आकलन कराया जाय एवं उसकी उसकी प्रतिपूर्ति की जाय। प्रभावित परिवारों को सूखा राहत, वस्त्र एवं नगद अनुदान सुनिश्चित किया जाय। उल्लेखनीय है कि अधिकांश परिवारों को अनुदान का भुगतान घटना के 24 घंटे के अंदर कर दिया गया है।
राज्य सरकार द्वारा आर॰ए॰एफ॰ की दो कंपनी एवं सी॰आर॰पी॰एफ॰ की दो कंपनी केन्द्र सरकार से अधियाचित कर ली है, जो आज शाम तक पहुँच जाएगी। इन बलों का उपयोग प्रभावित क्षेत्रों में सघन गश्ती हेतु किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने इस घटना के संदर्भ में मिडिया के द्वारा अत्यधिक परिपक्व रिपोर्टिंग के लिए आभार व्यक्त किया है तथा भविष्य के लिए इसी प्रकार के सकारात्मक सहयोग हेतु मीडिया से आग्रह किया है।
राज्य सरकार द्वारा सभी जन प्रतिनिधियों एवं क्षेत्र के आम नागरिकों, जिन्होंने अमन-चैन स्थापित करने में सहयोग दिया है, उनके प्रति आभार व्यक्त किया है। सभी से शांति बनाये रखने एवं अफवाहों के प्रति सर्तक रहने की अपील की है।
प्रभावित क्षेत्र में अभी स्थिति पूर्णरूपेण नियंत्रण में है। राहत वितरण का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। वरीय प्रशासन एवं पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर कैम्प किये हुए हैं। सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि घटनास्थल का दौरा कर रहे हैं। स्थिति पर सूक्ष्म एवं लगातार नजर रखी जा रही है।

No comments:

Post a Comment