बच्चों के स्वास्थ्य हित में पेंटावेलेंट टीका आवश्यक है:- मुख्यमंत्री
पटना, 07 जनवरी 2015:- बच्चे प्यारे हैं, अमूल्य हैं और भगवान की देन हैं। उनकी किलकारियाँ सुखद एहसास देती है। बचपन एवं बच्चों को बचाने एवं संजोने की जरूरत है, गरीबों के संदर्भ में यह प्रासंगिक है। पेंटावेलेंट टीका इन्हें सुरक्षित करने का एक उपाय है। सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है लेकिन स्वास्थ्य उसमें प्रमुख है। आज मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी पटना जिलान्तर्गत पुनपुन प्रखण्ड के जाहिदपुर गाँव के राजकीय मध्य विद्यालय में पेंटावेलेन्ट टीकाकरण का शुभारंभ के अवसर पर सभा को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा गरीबों के हित में स्वास्थ्य योजनाएॅं चलाई जा रही है। सम्पन्न लोग तो अपना इलाज अच्छी तरह करा लेते हंै लेकित गरीब व्यक्ति मजबूर रहते हैं। यदि उनके समक्ष स्वास्थ्य समस्याएॅ आती है तो ठगे जाते है, इलाज ठीक से नहीे हो पाता है, जानकारी का अभाव होने से वे भ्रमित होते हंै। सरकार के लिए आवश्यक है कि उनकी चिंता की जाय। सभी समुदाय में गरीब व्यक्ति है एवं सभी गरीब व्यक्ति एक जमात में हैं। वे अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हों, बीमारी उत्पन्न ही नहीं हो, इसके लिए व्यवस्था होनी चाहिए। ‘प्रिवेंशन इस बेटर देन क्योर’ की बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि घू्रमपान, मद्यपान आदि विभिन्न गलत व्यसनों से बचें। दूसरों के नकल में ऐसी आदतों को नहीं शामिल करें, इसमें लगने वाले पैसे का उपयोग अपने बच्चों को शिक्षित करने एवं उन्हें संवारने में लगायें, अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें।
मुख्यमंत्री ने प्रत्येक घर में शौचालय निर्माण पर जोर दिया। उन्हांेने कहा कि इससे महिलाओ एवं बेटियों को लाभ होगा। घर-घर मे शौचालय बने, इसके लिए सरकार सहायता दे रही है। गरीबों के लिये इन्दिरा आवास के साथ-साथ शौचालय का भी निर्माण कराया जा रहा है, सरकार राशि दे रही है। घर-घर में शौचालय बनेगा तो हमारी बेटियाॅ स्वस्थ रहेगी। इस दिशा में जागरूकता बढ़ी है, इसे और बढ़ाया जाना है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा इन्दिरा आवास आवंटन में काफी कटौती की गयी है। यह कार्य गरीबों के हित में गलत किया गया है। उन्होंने भारत सरकार से मानवता के आधार पर इन्दिरा आवास का आवंटन सलाना छह लाख करने की माॅग की। साथ ही शुद्ध पेयजल के प्रयोग करने पर बल दिया।
मुख्यमंत्री ने आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के विषय में कहा कि यह सबसे अच्छी पद्धति है, इससे स्थायी रूप से सुधार होता है। साथ ही कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है, आयुर्वेद को जानने की जरूरत है। इसका अधिक से अधिक उपयोग करें। सरकार आपको स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करा रही है, इसका लाभ उठायें। पेंटावेलेंट टीका एक मानवीय दवा है। सभी से अनुरोध है कि हर हालत में बच्चों को टीका दिलाने का काम करें।
मुख्यमंत्री ने पुनपुन प्रखण्ड में विभिन्न समस्याओं के संदर्भ स्थानीय लोगों की माॅग पर कहा कि पुनपुन नदी से होने वाली कटाव की समस्या को रोकने के लिये डेढ़ किलोमीटर लंबाई में नदी के किनारों पर स्टोन पिचिंग अथवा बाॅध बनाये जाने की घोषणा करते हुये पटना के जिलाधिकारी को इस संदर्भ में कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पर्यटन विभाग के अन्तर्गत पुनपुन में अवस्थित छठ घाट को विकसित करने के लिये प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि धार्मिक एवं पर्यटन के दृष्टिकोण से पुनपुन में रज्जू मार्ग का निर्माण कराया जायेगा, इसके लिये निर्माण करने वाली संस्था राइट्स को प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिये जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि शीघ्र ही उपरोक्त कार्य का शुभारंभ होगा। मुख्यमंत्री ने उपस्थित सभी लोगों से कहा कि अपनी स्वास्थ्य की चिन्ता कीजिये और स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाइये।
इस अवसर पर खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री श्याम रजक ने कहा कि पेंटावेलेंट टीका का शुभारंभ आज पूरे बिहार में हो रही है। पाॅच वर्ष के अंदर के बच्चों की होने वाली मृत्यु दर को इस टीकाकरण से कम करने में सहायता मिलेगी। सरकार द्वारा सभी को मुफ्त टीका उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने पुनपुन नदी के कटाव से होने वाली समस्याओं को रेखांकित करते हुये इससे मुक्ति दिलाने का अनुरोध किया। साथ ही धार्मिक महत्व के पुनपुन में श्रद्धालुओं को सुविधायें उपलब्ध कराने, पर्यटन के दृष्टिकोण से लक्ष्मण झूला बनाये जाने का अनुरोध मुख्यमंत्री से किया।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते हुये प्रधान सचिव श्री ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया कि पाॅच घातक रोगों यथा- गलघांेटू, काली खाॅसी, टिटनेस, हेपेटाइटिस बी और हिमेफिलिस इंफ्लुएंजा टाइप बी से बचाव हेतु पेंटावेलेंट टीका को नियमित टीकाकरण में शामिल किया गया है। सरकार द्वारा राज्य के सभी बच्चों को मुफ्त टीका दिलायी जायेगी, इससे निमोनिया के मामले में मृत्यु दर में 25 से 30 प्रतिशत की कमी आयेगी। मेनेनजाइटिस रोगों के रोकथाम में भी इससे सहायता मिलेगी। यह पूर्णतः सुरक्षित है। पूरे राज्य में पेंटावेलेंट टीका का शुभारंभ किया जा रहा है। टीकाकरण के लिये सभी स्तर के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
मुख्यमंत्री ने पेंटावेलेंट टीका के शुभारंभ के अवसर पर तमन्ना, माता शबनम, गीता, माता बेबी कुमारी सहित चार शिशुओं को पेंटावेलेंट टीका पिलाकर टीकाकरण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजित मेगा स्वास्थ्य शिविर का भी उन्होंने उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री द्वारा श्रीमती कौशल्या देवी, पति स्व0 खेतु माॅझी सहित तीन व्यक्तियों को पारिवारिक लाभ की योजना के तहत चेक एवं पासबुक प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव श्री अतीश चन्द्रा, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यकारी निदेशक श्री आनंद किशोर, जिलाधिकारी पटना श्री अभय कुमार सिंह, सीनियर पुलिस अधीक्षक श्री जीतेन्द्र राणा सहित प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
’’’’’’
पटना, 07 जनवरी 2015:- बच्चे प्यारे हैं, अमूल्य हैं और भगवान की देन हैं। उनकी किलकारियाँ सुखद एहसास देती है। बचपन एवं बच्चों को बचाने एवं संजोने की जरूरत है, गरीबों के संदर्भ में यह प्रासंगिक है। पेंटावेलेंट टीका इन्हें सुरक्षित करने का एक उपाय है। सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है लेकिन स्वास्थ्य उसमें प्रमुख है। आज मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी पटना जिलान्तर्गत पुनपुन प्रखण्ड के जाहिदपुर गाँव के राजकीय मध्य विद्यालय में पेंटावेलेन्ट टीकाकरण का शुभारंभ के अवसर पर सभा को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा गरीबों के हित में स्वास्थ्य योजनाएॅं चलाई जा रही है। सम्पन्न लोग तो अपना इलाज अच्छी तरह करा लेते हंै लेकित गरीब व्यक्ति मजबूर रहते हैं। यदि उनके समक्ष स्वास्थ्य समस्याएॅ आती है तो ठगे जाते है, इलाज ठीक से नहीे हो पाता है, जानकारी का अभाव होने से वे भ्रमित होते हंै। सरकार के लिए आवश्यक है कि उनकी चिंता की जाय। सभी समुदाय में गरीब व्यक्ति है एवं सभी गरीब व्यक्ति एक जमात में हैं। वे अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हों, बीमारी उत्पन्न ही नहीं हो, इसके लिए व्यवस्था होनी चाहिए। ‘प्रिवेंशन इस बेटर देन क्योर’ की बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि घू्रमपान, मद्यपान आदि विभिन्न गलत व्यसनों से बचें। दूसरों के नकल में ऐसी आदतों को नहीं शामिल करें, इसमें लगने वाले पैसे का उपयोग अपने बच्चों को शिक्षित करने एवं उन्हें संवारने में लगायें, अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें।
मुख्यमंत्री ने प्रत्येक घर में शौचालय निर्माण पर जोर दिया। उन्हांेने कहा कि इससे महिलाओ एवं बेटियों को लाभ होगा। घर-घर मे शौचालय बने, इसके लिए सरकार सहायता दे रही है। गरीबों के लिये इन्दिरा आवास के साथ-साथ शौचालय का भी निर्माण कराया जा रहा है, सरकार राशि दे रही है। घर-घर में शौचालय बनेगा तो हमारी बेटियाॅ स्वस्थ रहेगी। इस दिशा में जागरूकता बढ़ी है, इसे और बढ़ाया जाना है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा इन्दिरा आवास आवंटन में काफी कटौती की गयी है। यह कार्य गरीबों के हित में गलत किया गया है। उन्होंने भारत सरकार से मानवता के आधार पर इन्दिरा आवास का आवंटन सलाना छह लाख करने की माॅग की। साथ ही शुद्ध पेयजल के प्रयोग करने पर बल दिया।
मुख्यमंत्री ने आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के विषय में कहा कि यह सबसे अच्छी पद्धति है, इससे स्थायी रूप से सुधार होता है। साथ ही कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है, आयुर्वेद को जानने की जरूरत है। इसका अधिक से अधिक उपयोग करें। सरकार आपको स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करा रही है, इसका लाभ उठायें। पेंटावेलेंट टीका एक मानवीय दवा है। सभी से अनुरोध है कि हर हालत में बच्चों को टीका दिलाने का काम करें।
मुख्यमंत्री ने पुनपुन प्रखण्ड में विभिन्न समस्याओं के संदर्भ स्थानीय लोगों की माॅग पर कहा कि पुनपुन नदी से होने वाली कटाव की समस्या को रोकने के लिये डेढ़ किलोमीटर लंबाई में नदी के किनारों पर स्टोन पिचिंग अथवा बाॅध बनाये जाने की घोषणा करते हुये पटना के जिलाधिकारी को इस संदर्भ में कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पर्यटन विभाग के अन्तर्गत पुनपुन में अवस्थित छठ घाट को विकसित करने के लिये प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि धार्मिक एवं पर्यटन के दृष्टिकोण से पुनपुन में रज्जू मार्ग का निर्माण कराया जायेगा, इसके लिये निर्माण करने वाली संस्था राइट्स को प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिये जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि शीघ्र ही उपरोक्त कार्य का शुभारंभ होगा। मुख्यमंत्री ने उपस्थित सभी लोगों से कहा कि अपनी स्वास्थ्य की चिन्ता कीजिये और स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाइये।
इस अवसर पर खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री श्याम रजक ने कहा कि पेंटावेलेंट टीका का शुभारंभ आज पूरे बिहार में हो रही है। पाॅच वर्ष के अंदर के बच्चों की होने वाली मृत्यु दर को इस टीकाकरण से कम करने में सहायता मिलेगी। सरकार द्वारा सभी को मुफ्त टीका उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने पुनपुन नदी के कटाव से होने वाली समस्याओं को रेखांकित करते हुये इससे मुक्ति दिलाने का अनुरोध किया। साथ ही धार्मिक महत्व के पुनपुन में श्रद्धालुओं को सुविधायें उपलब्ध कराने, पर्यटन के दृष्टिकोण से लक्ष्मण झूला बनाये जाने का अनुरोध मुख्यमंत्री से किया।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते हुये प्रधान सचिव श्री ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया कि पाॅच घातक रोगों यथा- गलघांेटू, काली खाॅसी, टिटनेस, हेपेटाइटिस बी और हिमेफिलिस इंफ्लुएंजा टाइप बी से बचाव हेतु पेंटावेलेंट टीका को नियमित टीकाकरण में शामिल किया गया है। सरकार द्वारा राज्य के सभी बच्चों को मुफ्त टीका दिलायी जायेगी, इससे निमोनिया के मामले में मृत्यु दर में 25 से 30 प्रतिशत की कमी आयेगी। मेनेनजाइटिस रोगों के रोकथाम में भी इससे सहायता मिलेगी। यह पूर्णतः सुरक्षित है। पूरे राज्य में पेंटावेलेंट टीका का शुभारंभ किया जा रहा है। टीकाकरण के लिये सभी स्तर के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
मुख्यमंत्री ने पेंटावेलेंट टीका के शुभारंभ के अवसर पर तमन्ना, माता शबनम, गीता, माता बेबी कुमारी सहित चार शिशुओं को पेंटावेलेंट टीका पिलाकर टीकाकरण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजित मेगा स्वास्थ्य शिविर का भी उन्होंने उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री द्वारा श्रीमती कौशल्या देवी, पति स्व0 खेतु माॅझी सहित तीन व्यक्तियों को पारिवारिक लाभ की योजना के तहत चेक एवं पासबुक प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव श्री अतीश चन्द्रा, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यकारी निदेशक श्री आनंद किशोर, जिलाधिकारी पटना श्री अभय कुमार सिंह, सीनियर पुलिस अधीक्षक श्री जीतेन्द्र राणा सहित प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
’’’’’’
No comments:
Post a Comment