Tuesday, 20 January 2015

मुजफ्फरपुर के अजीजपुर गाँव में हुये घटना में दोषी चार पुलिस पदाधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई

 पटना, 20 जनवरी 2015:- मुजफ्फरपुर जिला के अजीजपुर गाॅव में घटित घटना के प्रभावित परिवारों को राहत एवं वितरण का कार्य 24 घंटे के अंदर प्रायः सम्पन्न कर दिया गया है। अभी तक सभी पाॅच मृतक के आश्रितों को पाॅच-पाॅच लाख रूपये, मकान क्षति के 55 मामलो में एक-एक लाख रूपये, सभी परिवारों को अग्नि सहाय्य अनुदान एवं मृतकों के मामलों में कबीर अंत्येष्टि अनुदान का वितरण कर दिया गया।
राज्य सरकार द्वारा सम्पूर्ण घटनाक्रम के कारणों की प्रारंभिक समीक्षा के आधार पर चार पुलिस पदाधिकारियों का स्थानान्तरण कर दिया गया है। इसके अन्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक सरैया, पुलिस निरीक्षक सरैया, थाना प्रभारी सरैया एवं अनुसंधान पदाधिकारी को हटाकर लाईन हाजिर कर दिया गया है। अग्रेतर अनुशासनिक कार्रवाई, संयुक्त जाॅच प्रतिवेदन के आधार पर की जायेगी।
घटनास्थल एवं आसपास के क्षेत्र में सघन गश्ती जारी है, स्थिति पूर्णरूपेण नियंत्रण में है तथा वरीय पदाधिकारियों द्वारा स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

No comments:

Post a Comment