Sunday, 4 January 2015

मुख्यमंत्री ने बड़े अदव, एहतराम एवं अकीदत के साथ हजरत मुजीबुल्लाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने पर चादरपोषी की

मुख्यमंत्री ने बड़े अदव, एहतराम एवं अकीदत के साथ हजरत मुजीबुल्लाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने पर चादरपोषी की 



पटना, 04 जनवरी 2015:- मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी ने आज शाम खानकाह मुजीबिया फुलवारीषरीफ जाकर बड़े अदव, एहतराम एवं अकीदत के साथ उर्स के मुबारक मौके पर हजरत मुजीबुल्लाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने पर चादरपोषी की। राज्य एवं राज्यवासियों के सुख, शांति, समृद्धि के लिये खुदा-ए-पाक से दुआयें की।
इस अवसर पर हजरत मौलाना सैयद मिनहाजउद्दीन कादरी ने मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी का अभिनंदन किया और उनकी दस्तारबंदी की।
चादरपोशी से पहले मुख्यमंत्री ने खानकाह मुजीबिया के गद्दीनषीं पीर मौलाना हजरत सैयद शाह मोहम्मद आयतुल्लाह कादरी से मुलाकात की और उनसे राज्य में अमन, शांति एवं प्रगति कायम रहे, इसके लिये दुआयें खास करने का अनुरोध किया। गद्दीनषीं मौलाना आयतुल्लाह कादरी ने मुख्यमंत्री को दरगाहषरीफ की रूहानी फैज और यहाॅ के गौरवपूर्ण इतिहास से अवगत कराया।
मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुये कहा कि आज का दिन मुबारक दिन है। ईद-ए-मिलाद उन नबी का पवित्र त्योहार भी है। इस अवसर पर हम राज्यवासियों को हार्दिक शुभकामनायें देते हैं। खानकाह मुजीबिया फुलवारीशरीफ में मैं उर्स के मुबारक मौके पर अपनी श्रद्धा निवेदित करने के लिये यहाॅ आया हूॅ। खुदा हमारी हाजिरी को कबूल करे, राज्यवासियों के बीच मेल-मोहब्बत, प्रेम बढ़े और हम सब मिलकर बिहार को तरक्की की नई ऊॅचाई तक मिलकर ले जायें। मेरी दुआ है कि ईष्वर हम सबको मिल- जुलकर मोहब्बत के साथ रहने का सलिका दे और आपसी भाईचारा एवं साम्प्रदायिक सौहार्द्र राज्य में कायम रहे।
इस अवसर पर सुन्नी वक्फ बोर्ड के प्रषासक सैयद शारिम अली सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment