पटना, 18 जनवरी 2015:- मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी ने मुजफ्फरपुर जिला के सरैया थाना के अजीतपुर गाँव में आज घटित दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि इस पूरे मामले की गहन जाँच गृह सचिव एवं ए0डी0जी0 मुख्यालय से संयुक्त रूप से की करायी जायेगी। घटना में दोषी पाये जाने वाले सभी व्यक्तियों पर अत्यंत कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।
राज्य सरकार द्वारा प्रभावित परिवारों को निर्धारित मापदण्ड के तहत तत्काल राहत उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है, इसके अंतर्गत प्रत्येक मृतक के आश्रितों को 5 लाख (पाँच लाख) रूपये, घायलों को सरकारी खर्च पर ईलाज एवं 50,000/-रूपये (पच्चास हजार रूपये) मुआवजा, क्षतिग्रस्त घरों का पुनर्निर्माण एवं संपति की क्षति की प्रतिपूर्ति की जायेगी।
प्रभावित गाँव एवं आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है। प्रभावित गाँव में स्थायी रूप से पुलिस आउटपोस्ट स्थापित की जाएगी। क्षेत्र में अत्यधिक विशेष तत्परता बरतने के निर्देश दिये गये हैं। घटना में शामिल दोषी व्यक्तियों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों से अपील कि है कि वे अफवाहों से प्रभावित नहीं हों, प्रशासन विधि सम्मत कार्रवाई करेगा। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है।
जिले के सभी मंत्रियों यथा- श्री रमई राम, श्री महाचंद्र प्रसाद सिंह एवं श्री मनोज कुमार सिंह तथा जनप्रतिनिधियों से मुख्यमंत्री ने मुंबई से दूरभाष पर वार्ता की है तथा सभी से अनुरोध किया है कि घटनास्थल का दौरा करके अमन-चैन स्थापित करने में सहयोग प्रदान करें।
प्राप्त सूचना के अनुसार मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी अपने मुम्बई यात्रा में कटौती कर कल दिनांक- 19.012015 को वापस पटना लौट रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि इस पूरे मामले की गहन जाँच गृह सचिव एवं ए0डी0जी0 मुख्यालय से संयुक्त रूप से की करायी जायेगी। घटना में दोषी पाये जाने वाले सभी व्यक्तियों पर अत्यंत कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।
राज्य सरकार द्वारा प्रभावित परिवारों को निर्धारित मापदण्ड के तहत तत्काल राहत उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है, इसके अंतर्गत प्रत्येक मृतक के आश्रितों को 5 लाख (पाँच लाख) रूपये, घायलों को सरकारी खर्च पर ईलाज एवं 50,000/-रूपये (पच्चास हजार रूपये) मुआवजा, क्षतिग्रस्त घरों का पुनर्निर्माण एवं संपति की क्षति की प्रतिपूर्ति की जायेगी।
प्रभावित गाँव एवं आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है। प्रभावित गाँव में स्थायी रूप से पुलिस आउटपोस्ट स्थापित की जाएगी। क्षेत्र में अत्यधिक विशेष तत्परता बरतने के निर्देश दिये गये हैं। घटना में शामिल दोषी व्यक्तियों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों से अपील कि है कि वे अफवाहों से प्रभावित नहीं हों, प्रशासन विधि सम्मत कार्रवाई करेगा। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है।
जिले के सभी मंत्रियों यथा- श्री रमई राम, श्री महाचंद्र प्रसाद सिंह एवं श्री मनोज कुमार सिंह तथा जनप्रतिनिधियों से मुख्यमंत्री ने मुंबई से दूरभाष पर वार्ता की है तथा सभी से अनुरोध किया है कि घटनास्थल का दौरा करके अमन-चैन स्थापित करने में सहयोग प्रदान करें।
प्राप्त सूचना के अनुसार मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी अपने मुम्बई यात्रा में कटौती कर कल दिनांक- 19.012015 को वापस पटना लौट रहे हैं।
No comments:
Post a Comment