Saturday, 10 January 2015

बाढ़ नियंत्रण पर्षद की 50वीं बैठक में कटाव निरोधक आठ योजनाओं को स्वीकृति दी गयी

बाढ़ नियंत्रण पर्षद की 50वीं बैठक में कटाव निरोधक आठ योजनाओं को स्वीकृति दी गयी 

पटना, 09 जनवरी 2015:- मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी की अध्यक्षता में आज बाढ़ नियंत्रण पर्षद की 50वीं बैठक मुख्यमंत्री सचिवालय के संवाद सभाकक्ष में आयोजित हुयी। बैठक में वित मंत्री श्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, जल संसाधन मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री श्री नरेन्द्र नारायण यादव, वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री पी0के0 शाही, पथ निर्माण मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, ग्रामीण विकास मंत्री श्री नीतीश मिश्रा, मुख्य सचिव श्री अंजनी कुमार सिंह, विकास आयुक्त श्री ए0के0 चैहान, प्रधान सचिव योजना एवं विकास श्री डी0एस0 गंगवार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अमृत लाल मीणा, सचिव जल संसाधन श्री दीपक कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अतीश चन्द्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक की समाप्ति के बाद सचिव जल संसाधन श्री दीपक कुमार सिंह ने बताया कि तीस करोड़ से ऊपर की आठ कटाव निरोधक योजनाओं को पर्षद ने आज अपनी स्वीकृति दी। बैठक में 49वें बाढ़ नियंत्रण पर्षद की बैठक में स्वीकृत की गयी योजनाओं के प्रगति की भी समीक्षा मुख्यमंत्री द्वारा की गयी। श्री दीपक कुमार सिंह ने बताया कि आज की बैठक में बाढ़ 2015 के पूर्व कार्यान्वित की जाने वाली 429 योजनाओं, जिनकी प्राक्कलित राशि 4718 करोड़ रूपये है कि भी विस्तृत जानकारी मुख्यमंत्री को दी गयी। 30 करोड़ से ऊपर की आठ योजनायें जिनको आज स्वीकृत किया गया, उनमें यथा- माथर दियारा में गंगा नदी के लेफ्ट बैंक पर मुॅगेर घाट से टीकारामपुर तक कटाव निरोधक कार्य, बेतिया-गोपालगंज ब्रिज के पूर्वी बाॅध अहिराउलीदन से गाइड बाॅध का निर्माण, रातो नदी के 17वें किलोमीटर एवं 15वें किलोमीटर में नदी के दाहिने एवं बायें बाॅध का निर्माण, कटिहार जिला के पाथर टोला से कमलाकानी में गंगा नदी के लेफ्ट बैंक पर कटाव एवं प्रतिरोधक कार्य, कटिहार जिला के हरदेव टोला से खट्टी में गंगा नदी के लेफ्ट बैंक पर कटाव निरोधक कार्य, भागलपुर जिला के खैरपुर, राघोपुर, अकीदतपुर एवं शंकरपुर में कटाव निरोधक कार्य, भागलपुर एवं बाॅका जिला के चानन नदी में वर्तमान बाॅध के लेफ्ट/राइट बाॅध के ऊॅचीकरण, मजबूतीकरण एवं विस्तारीकरण का कार्य तथा पूर्वी और पश्चिमी कोसी बाॅध के ऊॅचीकरण, मजबूतीकरण एवं बाॅध पर सड़क निमाण का कार्य सम्मिलित है। इन सभी आठ कार्यों पर कुल 955.63 करोड़ रूपये की अनुमानित व्यय की भी स्वीकृति पर्षद ने दी।
’’’’’’

No comments:

Post a Comment