Wednesday, 7 January 2015

चार विधायकों की सदस्यता बहाल हुयी है, इसका स्वागत करते हैं:- मुख्यमंत्री

चार विधायकों की सदस्यता बहाल हुयी है, इसका स्वागत करते हैं:- मुख्यमंत्री
पटना, 06 जनवरी 2015:- मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी ने आज दोपहर राजकीय
अतिथिषाला में संवाददाताओं के साथ वार्ता की और उनके द्वारा जदयू के चार बागी
विधायकों की सदस्यता बहाल किये जाने के पटना उच्च न्यायालय के फैसले पर मुख्यमंत्री
की प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने कहा कि यह न्यायालय का निर्णय है। चार विधायकों
की सदस्यता बहाल हुयी है, इसका वे स्वागत करते हैं।

No comments:

Post a Comment