Sunday, 4 January 2015

मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को ईद-ए-मिलाद उन नबी की शुभकामना एवं बधाई दी

मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को ईद-ए-मिलाद उन नबी की शुभकामना एवं बधाई दी

पटना, 04 जनवरी 2015:-  मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी ने आज ईद-ए-मिलाद उन नबी के पवित्र त्योहार के अवसर पर राज्यवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नवी-ए-करीम सल्ललालाहो अलैह वसल्लम की तालीम पूरे मानव समाज के फलाह, तरक्की और खुषनुदी के लिए थी। वे रहमतुल आलमीन थे। उनका पैगाम, प्रेम, सहिष्णुता, शांति एवं विष्व बन्धुत्व का था।
नवी-ए-करीम मोहम्मद साहब के जन्मदिन ईद-ए-मिलाद उन नबी को हम सब मिलजुल कर आपसी भाई चारा के साथ मनाये।

No comments:

Post a Comment