Tuesday, 13 January 2015

अध्यात्मिक गुरू स्वर्गीय स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी तथा शत्-शत् नमन किया

अध्यात्मिक गुरू स्वर्गीय स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी तथा शत्-शत् नमन किया


पटना, 12 जनवरी 2015:- अध्यात्मिक गुरू स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती के अवसर पर श्री कृष्ण मेमोरियल हाॅल परिसर में आयोजित राजकीय जयंती समारोह में मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माँझी ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी तथा शत्-शत् नमन किया।
इस अवसर पर मंत्री कृषि विभाग, श्री नरेन्द्र सिंह, मंत्री ग्रामीण विकास विभाग, श्री नीतीश मिश्रा, आयुक्त सह सचिव भवन निर्माण विभाग श्री नर्मदेश्वर लाल, पुलिस उप महानिरीक्षक पटना प्रक्षेत्र श्री उपेन्द्र कुमार, जिला पदाधिकारी पटना श्री अभय कुमार सिंह, बिहार राज्य नागरिक परिषद के महासचिव श्री छोटू सिंह, श्री अजय कुमार, श्री मुकेश कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन एवं देश भक्ति गीतों का गायन कर स्वामी जी को नमन किया गया।
’’’’’’

No comments:

Post a Comment