Friday, 23 January 2015

मुख्यमंत्री ने महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना की तथा महाबोधि मंदिर में अत्याधुनिक सी0सी0टीवी कैमरे का उद्घाटन किया

पटना, 23 जनवरी 2015:- मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅझी ने आज बोधगया के प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना की तथा राज्य एवं राज्यवासियों के सुख, शांति एवं समृद्धि के लिये ईश्वर से प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने बोधि वृक्ष के नीचे भी मोमबती जलायी तथा पूजा अर्चना की। इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने आज महाबोधि मंदिर परिसर में अत्याधुनिक सी0सी0टीवी कैमरा का उद्घाटन किया। सी0सी0टीवी कैमरा लगाये जाने से मंदिर की क्लोज माॅनिटरिंग की जा सकेगी। महाबोधि मंदिर में 26 सी0सी0टीवी कैमरे लगाये जा चुके हैं। अत्याधुनिक कैमरा लगाये जाने से मंदिर पूरी तरह से सुरक्षित हो जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में पर्यटन की असीम संभावनायें हैं। पर्यटन के विकास के लिये प्रेतशीला, रामशीला एवं डोंगेश्वरी पर्वत पर रोप-वे का निर्माण कराया जायेगा। राज्य के पर्यटक स्थलों पर पर्यटकीय सुविधाओं का विकास होगा। बुद्ध, जैन, सूफी, महात्मा गाॅधी सर्किट बनाया गया है। पर्यटन स्थलों के विकास के लिये महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को फोरलेन सड़कों से जोड़ा जायेगा। पर्यटन स्थलों पर चिकित्सा एवं अन्य तरह की सुविधायें सुलभ करायी जायेगी। गया अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा से प्रतिदिन विमान सेवा शुरू हो, इसके लिये प्रयास किये जा रहे हैं। गया से दिल्ली और गया से कोलकाता के लिये प्रतिदिन विमान सेवा शुरू कराये जाने के लिये केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से बातें की है। पर्यटन के विकास से राज्य की आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगा। आने वाले समय में भारतीय प्रबंधन संस्थान राज्य में खुलेंगे। राज्य में उच्च शिक्षा के अवसर को बढ़ाये जाने के लिये निजी इंजीनियरिंग काॅलेज, मेडिकल काॅलेज खोले जायेंगे।
मुख्यमंत्री ने आज बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमिटी के कार्यालय में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया तथा स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे एन0जी0ओ0 के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि गया एवं बोधगया क्षेत्र के विकास के लिये विभिन्न पहलुओं पर कार्य कर रहे हैं। विशेषकर स्वच्छता, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण तथा निःशक्त बच्चों को शिक्षित करने की दिशा में अनेक कार्रवाई की गयी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कामगारों के हित के लिये सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजना चलायी जा रही है। कामगारों का पंजीकरण कराने के पश्चात सरकार द्वारा उन्हें पन्द्रह हजार रूपये क्षमतावर्द्धन के लिये दिया जाता है, साथ ही दुर्घटना की स्थिति में उन्हें अन्य तरह के लाभ दिये जाते हैं। हमारी सरकार गरीबों को सभी तरह की स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने के लिये कटिबद्ध है। गरीबों में जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता है। एन0जी0ओ0 विशेषकर गरीबों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दें और उन्हें जागरूक करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे रही है। हर घर में शौचालय का निर्माण होगा। शौचालय निर्माण से वातावरण में स्वच्छता आयेगी और लोग बीमारियों से बचेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बोधगया में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन कर इसे राज्य की जनता को समर्पित किया।
इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह, पंचायती राज मंत्री श्री बिनोद प्रसाद यादव, आयुक्त मगध प्रमण्डल श्री आर0के0 खंडेलवाल, जिलाधिकारी श्री संजय अग्रवाल एवं अन्य वरीय अधिकारी तथा सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment