Thursday, 29 January 2015

आवागमन को सुगम बनाने और जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए पटना में मैट्रो रेल की व्यवस्था करेंगे:-मुख्यमंत्री

पटना, 28 जनवरी 2015:- पटना में आवागमन की सुविधा बढ़ाने एवं सड़कों पर जाम से उत्पन्न होने वाली समस्याओं से निदान के लिए प्रथम चरण में पटना में मैट्रो रेल की व्यवस्था करेंगे। पटना में मैट्रो रेल के लिए 12 हजार करोड़ रुपये का डी0पी0आर0 बना है। शहरों के साथ-साथ गाॅवों का भी विकास हमारी परिकल्पना है। पटना में आवागमन की सुविधा सड़क आधारित है। जिस कारण सड़कों पर प्रायः जाम की स्थिति बनी रहती है। आज मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी पटना मैट्रो रेल परियोजना के लिए मैट्रो रेल ग्लोबल इन्वेस्टर मीट का उद्घाटन होटल चाणक्या में कर रहे थे।
मुख्यमंत्री इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इस समारोह में आए तमाम राष्ट्रीय-अन्र्राष्ट्रीय निवेशकों का वे स्वागत करते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने पटना मैट्रो रेल का सपना देखा था। वे पटना में मैट्रो रेल प्रोजेक्ट लाना चाहते थे। 2013 से ही उसपर काम हो रहा था। मैं उनके इस सपने को आगे बढ़ाने के लिए जो भी मदद करनी होगी करेंगे। पटना की आबादी 22 लाख पहुॅच चुकी है। आबादी निरंतर बढ़ रही है। बिहार का जनसंख्या घनत्व बहुत है। राष्ट्रीय औसत की तुलना में यहाॅ की जनसंख्या दुगनी है। बिहार आगे बढ़ेगा तो देश आगे बढ़ेगा। बिहार को आगे बढ़ाने के लिए वातावरण बना रहे हैं। राज्य के अन्य बड़े शहरों को भी कालान्तर में मैट्रो प्रोजेक्ट से जोड़ेंगे। राज्य सभी दृष्टि से आगे बढ़ रहा है। बिहार में पूंजी निवेश करने वालों को कोई दिक्क्त नहीं होगी। उन्हें हर तरह का संरक्षण देंगे। उनकी तमाम समस्याओं और बाधाओं का युद्ध स्तर पर समाधान होगा। मैट्रो रेल प्रोजेक्ट को सफलता के साथ पूरा करें।
नगर विकास मंत्री श्री सम्राट चैधरी ने ग्लोबल इन्वेशट मीट को संबोधित करते हुए कहा कि इस परियोजना पर 12 सौ करोड़ रुपये खर्च होंगे। दानापुर-मीठापुर एवं पटना स्टेशन से आई0एस0बी0टी0 काॅरीडोर के अन्तरगत 27.88 किलोमीटर लंबी रेल परियोजना होगी जिसमें 15.47 किलोमीटर लंबाई भूमिगत होगी जबकि 12.13 किमी की लम्बाई खुले में होगी। उन्होंने बताया कि इस्ट-वेस्ट कोरिडोर दानापुर से मीठापुर के बीच 13 मैट्रो रेल स्टेशन बनेंगे जबकि नार्थ-साउथ कोरिडोर (पटना जंशन-न्या अन्तर राज्य बस अड्डा के बीच) में 12 मैट्रो रेल स्टेशन होंगे। प्रोजेक्ट के डी0पी0आर0 राईट्स (त्पजमेद्ध के द्वारा बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर सहयोग करें, सरकार उनके साथ खड़ी है।
नगर विकास सचिव डाॅ0 बी0 राजेन्द्र ने प्रोजेक्ट पर विस्तार से चर्चा की  और कहा कि मैट्रो रेल से ट्रैफिक व्यवस्था नियंत्रित हो जाएगी और लोग सुगमता से अपनी यात्रा को कम समय में पूरी कर सकेंगे।
राईट्स के महाप्रबंधक श्री पियूस केशल ने भी समारोह को संबोधित किया और पटना मैट्रो रेल प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने मैट्रो रेल के डिजाइन, यात्री ढोने की क्षमता एवं परियोजनाओं  को पूरा करने में लगने वाली समय की पूरी  जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट 12 सौ करोड की लागत से पाॅच वर्षों में पूरा होगा।



No comments:

Post a Comment